advertisement
बच्चों की किसी चीज को लेकर जिद किस हद तक उन्हें परेशान कर सकती है, इसका उदाहरण महाराष्ट्र के पुणे में देखने को मिला. जहां एक बच्चे ने अपनी जिद को लेकर अपनी जान दे दी. हैरानी वाली बात ये है कि ये जिद सिर्फ टीवी पर कार्टून देखने के लिए थी. कार्टून देखने से मना करने के बाद इस 14 साल के बच्चे ने आत्महत्या कर ली.
पुलिस के मुताबिक बच्चे की मां ने उसे कार्टून देखने से मना कर दिया था. लेकिन बच्चा लगातार इसे लेकर जिद करता रहा. एसीपी के मुताबिक,
फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है. साथ ही परिवार के लोगों से पूछताछ भी हो सकती है.
इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जब बच्चे अपनी जिद पूरी नहीं होने पर ऐसे कदम उठा लेते हैं. सबसे ज्यादा मोबाइल गेम को लेकर सामने आ रहे हैं. पबजी मोबाइल गेम को लेकर पिछले कुछ महीनों में ऐसे ही केस आए.
कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें बच्चे घंटों तक ये गेम खेलते रहे. ऐसे में उन्हें भी वक्त का पता नहीं चलता है. जिसके बाद या तो उनकी तबीयत बिगड़ जाती है या कुछ बच्चों की मौत हो जाती है. मध्य प्रदेश में 16 साल के लड़के फुरकान कुरैशी की मौत का कारण भी यही बताया गया था. वो 6 घंटे से अपने मोबाइल पर ये गेम खेल रहा था. डॉक्टर के मुताबिक उसकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट हो सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)