advertisement
कोरोना वायरस की वजह से बंद पड़ी मुंबई मेट्रो रेल सर्विस 15 अक्टूबर से शुरू होगी. इसके लिए जल्द ही शहरी विकास विभाग स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (SoP)जारी करेगा. इसी के साथ 15 अक्टूबर से ही राज्य में सरकारी और निजी लाइब्रेरी भी खोली जाएंगी.
फिलहाल, स्कूल और धार्मिक स्थल महाराष्ट्र में बंद ही रहेंगे. कंटेनमेंट जोन के बाहर लगने वाले साप्ताहिक बाजारों को 15 अक्टूबर से खोला जाएगा. वहीं जो रेगुलर शॉप हैं उन्हें सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोला जा सकता है,
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)