Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र: भिवंडी में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या 20 हुई 

महाराष्ट्र: भिवंडी में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या 20 हुई 

यह इमारत सोमवार तड़के करीब 3.45 बजे ढह गई थी

आईएएनएस
राज्य
Published:
भिवंडी में बड़ा हादसा
i
भिवंडी में बड़ा हादसा
(फोटो: @satyaprad1/ट्विटर)

advertisement

महाराष्ट्र के भिवंडी (Bhiwandi) में इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि रात में इमारत के मलबे से 7 और शव बरामद हुए हैं.

इमारत सोमवार तड़के करीब 3.45 बजे ढह गई थी. पटेल कम्पाउंड की इस 4 दशक पुरानी इमारत के मलबे से अब तक 25 लोगों को बचाया जा चुका है.

इसके लिए स्थानीय बचाव दल और एनडीआरएफ के साथ-साथ डॉग स्क्वायड ने लोगों को खोजा, जिसमें कम से कम 10 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं.

इस मामले में भिवंडी-निजामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) ने सोमवार की देर रात दो अधिकारियों सुधम जाधव और दूधनाथ यादव को निलंबित कर दिया, वहीं नारपोली पुलिस ने बिल्डर सैयद अहमद जिलानी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ठाणे के अभिभावक मंत्री और शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. वहीं घायलों को मुफ्त इलाज देने की घोषणा की गई है.

मुंबई महानगर क्षेत्र में एक महीने से भी कम समय में यह इस तरह की दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले 24 अगस्त को महाड में बिल्डिंग ढहने से 16 लोगों की जान चली गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT