advertisement
महाराष्ट्र के भिवंडी (Bhiwandi) में इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि रात में इमारत के मलबे से 7 और शव बरामद हुए हैं.
इसके लिए स्थानीय बचाव दल और एनडीआरएफ के साथ-साथ डॉग स्क्वायड ने लोगों को खोजा, जिसमें कम से कम 10 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं.
इस मामले में भिवंडी-निजामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) ने सोमवार की देर रात दो अधिकारियों सुधम जाधव और दूधनाथ यादव को निलंबित कर दिया, वहीं नारपोली पुलिस ने बिल्डर सैयद अहमद जिलानी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मुंबई महानगर क्षेत्र में एक महीने से भी कम समय में यह इस तरह की दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले 24 अगस्त को महाड में बिल्डिंग ढहने से 16 लोगों की जान चली गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)