Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘31 मई तक शायद लॉकडाउन न हो खत्म,उड़ानों के लिए कुछ वक्त की दरकार’

‘31 मई तक शायद लॉकडाउन न हो खत्म,उड़ानों के लिए कुछ वक्त की दरकार’

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
उद्धव ठाकरे
i
उद्धव ठाकरे
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया है कि उन्होंने घरेलू हवाई यात्रा फिर से शुरू करने के लिए तैयारियों को लेकर केंद्र से कुछ वक्त मांगा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा जरूरी नहीं है कि 31 मई को लॉकडाउन खत्म हो ही जाए. देखना होगा कि आगे कैसे बढ़ते हैं क्योंकि वायरस तेजी से बढ़ रहा है.

ठाकरे ने 24 मई को बताया, ''आज सुबह मैंने नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात की और उनसे अनुरोध किया कि हमें (घरेलू हवाई यात्रा फिर से शुरू करने के लिए) तैयारी को लेकर कुछ समय दिया जाए.''

इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘’हम यह नहीं कह सकते कि 31 मई तक लॉकडाउन खत्म हो जाएगा. हमें देखना होगा कि हम कैसे आगे बढ़ें. आने वाला वक्त अहम है क्योंकि वायरस तेजी से बढ़ रहा है.’’

बता दें कि भारत में कोरोना लॉकडाउन के बीच घरेलू हवाई यात्राएं 25 मई को फिर से शुरू होने जा रही हैं.

घरेलू उड़ानों के मामलों पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर कहा, ''रेड जोन के हवाईअड्डों को इन हालात में खोलना खतरनाक साबित होगा. केवल यात्रियों की थर्मल जांच करना और लार के नमूने नहीं लेना अपर्याप्त होगा. मौजूदा परिस्थितियों में ऑटो/कैब/बसें चलाना असंभव है. संक्रमित रोगी के आने से रेड जोन पर दबाव और बढ़ जाएगा.’’

इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘‘ग्रीन जोन से यात्रियों को रेड जोन में आने देने से संक्रमण का जोखिम बढ़ाने की बात समझ में नहीं आती. किसी व्यस्त हवाईअड्डे को सभी कोविड-19 सुरक्षा उपायों के साथ संचालित करने के लिए बड़ी संख्या में कर्मियों की जरूरत होगी और इससे रेड जोन में खतरा बढ़ेगा.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 May 2020,03:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT