advertisement
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) लागू नहीं होगा. शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए इंटरव्यू में उद्धव ने नागरिकता कानून पर भी अपनी बात रखी. उद्धव ठाकरे ने CAA कानून का समर्थन करते हुए कहा कि ये कानून किसी की नागरिकता नहीं छीनता है.
शिवसेना, महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार चला रही है. उद्धव के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि CAA यानी नागरिकता कानून पर महागठबंधन में मतभेद है क्योंकि एनसीपी और कांग्रेस पहले ही साफ कर चुकी हैं कि CAA का वो समर्थन नहीं करती हैं और महाराष्ट्र में इसे लागू नहीं होने दिया जाएगा.
'सामना' को दिए गए उद्धव के इंटरव्यू का टीजर फिलहाल सामने आया है, जिसमे उद्धव ठाकरे NRC पर अपनी बात रखते हुए दिख रहे हैं. उद्धव ने कहा है कि नागरिकता साबित करना हिंदू और मुस्लिम दोनों के लिए मुश्किल होगा. उन्होंने कहा, "जो दस्तावेज मांगे जाएंगे, कई लोगों के लिए इसे देना मुश्किल होगा, इसलिए महाराष्ट्र में हम NRC लागू नहीं होने देंगे." लेकिन CAA पर उनके पूरे रुख को जानने के लिए 5 फरवरी का इंतजार करना होगा, जब उद्धव ठाकरे के इंटरव्यू का पूरा वीडियो सामने आएगा.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर महाराष्ट्र में सत्ताधारी और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. सीएम उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए बीजेपी नेता आशीष शेलार की जुबान फिसलती दिखी. दरअसल, NRC को लेकर उद्धव ठाकरे का बयान सामने आने के बाद जवाब में आशीष शेलार ने कहा कि शिवसेना फिलहाल इतने रंग बदल रही है कि रंग बदलने वाला गिरगिट भी आत्महत्या कर लेगा.
लोकसभा में जब गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन बिल सदन के सामने रखा था और बहस के बाद जब इस पर वोटिंग हुई तो शिवसेना के सांसदों ने इस बिल के समर्थन में वोट किया था. हालांकि राज्यसभा में वोटिंग से पहले शिवसेना ने वॉकआउट किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)