advertisement
महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस सरकार ने 16 जून को मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटिल और आशीष शेलर भी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं.
महाराष्ट्र कैबिनेट में हुए फेरबदल में राधाकृष्ण विखे पाटिल को हाउसिंग मंत्रालय दिया गया, जयदत्त क्षीरसागर को रोजगार गारंटी और हॉर्टिकल्चर मंत्रालय, आशीष शेलार को स्कूल शिक्षा, खेल और युवा कल्याण विभाग दिया गया है. इसके अलावा संजय कुटे को लेबर, विमुक्त जाति, खानाबदोश जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सुरेश खड़े को सामाजिक न्याय, अनिल बोंडे को कृषि, अशोक उइके को जनजाति विकास, तानाजी सावंत को जल संरक्षण, राम शिंदे को मार्केटिंग और टेक्सटाइल, शम्भाजी पाटिल निलंगेकर को खाद्य और नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता सुरक्षा, स्किल डेवलपमेंट, पूर्व सैनिक कल्याण, जयकुमार रावल को फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, पर्यटन, प्रोटोकॉल, सुभाष देशमुख को को-ऑपरेशन, रिलीफ एंड रिहैबलिटेशन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इस बीच फडणवीस सरकार के 6 मंत्रियों (राजकुमार बडोले, प्रकाश मेहता, विष्णु सावरा, दिलीप कांबले, प्रवीण पोटे, अंबरिष अत्राम) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सीएम फडणवीस ने इन नेताओं के इस्तीफे स्वीकार भी कर लिए हैं.
बता दें कि प्रकाश मेहता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. उन पर लोकायुक्त की जांच भी जारी है. उनके खिलाफ ताडदेव की मिल कंपाउंड के एसआरए प्रोजेक्ट में बिल्डर को लाभ पहुंचाने के भी आरोप हैं.
ये भी देखें- महाराष्ट्र: आसमान से बरस रही आग, फडणवीस सरकार के लिए अग्निपरीक्षा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)