Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 महाराष्ट्र: संक्रमण से जंग के लिए ‘कोविड मुक्त गांव’ प्रतियोगिता

महाराष्ट्र: संक्रमण से जंग के लिए ‘कोविड मुक्त गांव’ प्रतियोगिता

5 गांवों को मई में स्वतंत्र रूप से कोविड-मुक्त गांव का दर्जा मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार अनूठा प्रस्ताव लेकर आई है

आईएएनएस
राज्य
Published:
महाराष्ट्र: संक्रमण से जंग के लिए ‘कोविड मुक्त गांव’ प्रतियोगिता
i
महाराष्ट्र: संक्रमण से जंग के लिए ‘कोविड मुक्त गांव’ प्रतियोगिता
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

महाराष्ट्र के पांच छोटे गांवों को मई में स्वतंत्र रूप से कोविड-मुक्त गांव का दर्जा मिलने के बाद राज्य सरकार अब ऐसी और ग्रामीण बस्तियों से वायरस को दूर भगाने के लिए एक अनूठा प्रस्ताव लेकर आई है.ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुशरीफ ने बुधवार को राज्यभर में जल्द ही लागू किए जाने वाले मोटे नकद पुरस्कारों के साथ एक कोविड-मुक्त ग्राम प्रतियोगिता कराए जाने की घोषणा की.

उन्होंने कहा, "अगर गांव कोरोना वायरस से मुक्त हो जाते हैं, तो आम लोगों की भागीदारी से तालुकों, जिलों, क्षेत्रों और पूरे राज्य को इस संकट से जल्द से जल्द छुटकारा मिल जाएगा."

इस प्रतियोगिता की योजना आखिर बनी कैसे?

इस प्रतियोगिता की योजना तब बनाई गई, जब पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उन गांवों की प्रशंसा की जहां स्थानीय स्तर पर सख्त पहल करके कोरोनोवायरस के लिए 'दरवाजे बंद कर दिए' और एक राष्ट्रीय उदाहरण स्थापित किए गए.

इन गांवों में शामिल हैं : हिवरे बाजार, जहां पहल पद्मश्री पुरस्कार विजेता पोपटराव पवार से प्रेरित थी, और भोयारे खुर्द (दोनों अहमदनगर जिले में), नांदेड़ में भोसी, जिसने केंद्र की प्रतिष्ठा अर्जित की और सोलापुर जिले में अंत्रोली और घाटने गांव.

संयोग से, 21 वर्षीय शिक्षित युवक कोमल करपे वनस्पतिशास्त्री अंत्रोली के सरपंच हैं और घाटाने के सरपंच रुतुराज देशमुख वकील हैं.दोनों ने अपने-अपने गांवों को कोरोना मुक्त बनाने के प्रयासों के बाद रातोंरात प्रसिद्धि हासिल की, पिछले हफ्ते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ठाकरे से इसका उल्लेख किया था.

प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए तीन पुरस्कार हैं

कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रतियोगिता राज्य के सभी छह राजस्व संभागों में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रत्येक मंडल के लिए शीर्ष तीन पुरस्कार हैं - 50 लाख रुपये, 25 लाख रुपये और 15 लाख रुपये के. मुशरिफ ने कहा, "हम प्रत्येक मंडल में कुल 18 प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देंगे और कुल राशि 5.40 करोड़ रुपये होगी. यह राशि विजेता गांव अपने आसपास के विकास और अन्य कार्यो पर खर्च करेंगे."

इसके अलावा, अपने क्षेत्रों को कोविड-मुक्त बनाने में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ये विजेता गांव भी प्रोत्साहन के रूप में 50 लाख रुपये, 25 लाख रुपये और 15 लाख रुपये के अतिरिक्त धन के हकदार होंगे और धन का उपयोग प्राथमिकता वाली विकास परियोजनाओं के लिए किया जाएगा.

मुशरिफ ने कहा कि विशेषज्ञों की एक विशेष समिति द्वारा 22 अलग-अलग मानदंडों के आधार पर गांवों का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसका विवरण शीघ्र ही घोषित किया जाएगा. उन्होंने सभी गांवों से अपने क्षेत्रों को 'कोविड मुक्त' बनाने के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT