advertisement
महाराष्ट्र में रविवार रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इस बीच मुंबई और नागपुर से कोरोना का डराने वाला आंकड़ा सामने आया है. मुंबई में रविवार को एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 7 हजार नए मामले आए हैं. जबकि 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं नागपुर में कोरोना के करीब 4 हजार नए केस दर्ज किए गए हैं. यहां कोविड संक्रमण से 58 लोगों की मौत हुई.
मुंबई और नागपुर में कोरोना विस्फोट, 11 हजार नए केस
महाराष्ट्र में रविवार रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. लेकिन इस बीच मुंबई और नागपुर में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. नई गाइडलाइंस के तहत सभी मॉल्स रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे.
मुंबई में रविवार को कोरोना संक्रमण के 7 हजार नए मामले सामने आए. वहीं 8 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई. मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 569 बिल्डिंग को सील कर दिया है.
वहीं नागपुर में भी कोरोना से एक दिन में कोरोना के करीब 4 हजार नए केस दर्ज किए गए. यहां कोरोना की वजह से 58 लोगों की मौत हो गई.नागपुर में अब कोविड-19 केसों की संख्या बढ़कर 2 लाख 18 हजार 820 हो गई है.
हालांकि करीब 3 हजार 479 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं कोरोना से रिकवरी का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 76 हजार 113 हो गया है. अब जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 37 हजार 776 है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों को लेकर लॉकडाउन के संकेत दिए हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना स्थिति पर बैठक ली. इसमें कोरोना वायरस के फैलने और इससे जुड़ी सावधानियों को लेकर चर्चा हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)