advertisement
देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं और सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है महाराष्ट्र, जहां सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि वो विदेश से वैक्सीन खरीदना चाहते हैं. उनका दावा है कि अगर उन्हें विदेश से वैक्सीन मंगाने की परमिशन मिले तो 3 हफ्तों के अंदर उनकी सरकार मुंबई के सारे लोगों को वैक्सीन लगा सकती है.
क टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा
आदित्य ठाकरे ने एक ट्वीट भी किया. जिसमें उन्होंने जिक्र की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से वैक्सीन को लेकर चर्चा की गई है और हम लोग विदेश से वैक्सीन मंगाने पर विचार कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की तरह वो भी वैक्सीन के लिए लगातार जूझ रहे हैं.
वैक्सीन खरीदने के लिए बजट कहां से आएगा इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बजट इस समय कोई मसला नहीं है. हमारी सरकार जल्द से जल्द वैक्सीन खरीदना चाहती है, जिससे लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखा जाए.
ये भी पढ़ें- अब 12-15 साल के बच्चों को लग सकेगी Pfizer वैक्सीन,US FDA की मंजूरी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)