Home News States महाराष्ट्र: अजित पवार को वित्त, आदित्य को मिला पर्यटन मंत्रालय
महाराष्ट्र: अजित पवार को वित्त, आदित्य को मिला पर्यटन मंत्रालय
एनसीपी के अनिल देशमुख को गृह मंत्री बनाया गया है.
क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
i
महाराष्ट्र में हुआ विभागों का बंटवारा
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
महाराष्ट्र में पहले कैबिनेट विस्तार के बाद विभागों का बंटवारा भी हो चुका है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तरफ से प्रस्तावित विभागों के आवंटन को मंजूरी दे दी है. राजभवन के प्रवक्ता ने 5 जनवरी को यह जानकारी दी.
बता दें कि शिवसेना-NCP-कांग्रेस के दो-दो सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को शपथ ली थी. इसके बाद 30 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था.
विभागों के बंटवारे में ‘मलाईदार विभाग’ मिलने के मामले में NCP का दबदबा साफ दिख रहा है.
NCP के मंत्री और विभाग
अजित पवार- वित्त
अनिल देशमुख- गृह
छगन भुजबळ-अन्न और नागरी पुरवठा
दिलीप वलसे पाटिल- एक्साइज, कामगार
बालासाहेब पाटिल- सहकार
राजेश टोपे- आरोग्य
जितेंद्र आव्हाड- गृहनिर्माण
धनंजय मुंडे- सामाजिक न्याय
राजेंद्र शिंगणे- अन्न व औषध प्रशासन
हसन मुश्रीफ- ग्रामविकास
कांग्रेस के मंत्री और विभाग
बालासाहेब थोरात- राजस्व
अशोक चव्हाण- पीडब्ल्यूडी
नितिन राउत- ऊर्जा
विजय वड्डेटीवार- ओबीसी
केसी पाडवी- आदिवासी विकास
यशोमती ठाकुर- महिला और बालकल्याण
अमित देशमुख- वैद्यकीय शिक्षण
सुनील केदार- दुग्धविकास और पशुसंवर्धन
वर्षा एकनाथ गायकवाड- शालेय शिक्षण
अस्लम शेख- वस्त्रोद्योग
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
शिवसेना के मंत्री और विभाग
एकनाथ शिंदे- नगर विकास
आदित्य ठाकरे- पर्यटन, पर्यावरण
सुभाष देसाई- उद्योग
संजय राठोड- वन मंत्रालय
उदय सामंत- उच्च तंत्र शिक्षण
अनिल परब- परिवहन, संसदीय कामकाज
शंकरराव गडाख- जलसंधारण
संदिपान भुमरे- रोजगार अवसर
गुलाबराव पाटिल- जल
दादा भुसे- कृषि
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सामान्य प्रशासन, विधि और न्याय, जनसंपर्क जैसे विभाग अपने पास रखे हैं.