Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र: शिवसेना से ‘मतभेद’ के सवाल पर क्या बोले अशोक चव्हाण

महाराष्ट्र: शिवसेना से ‘मतभेद’ के सवाल पर क्या बोले अशोक चव्हाण

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
अशोक चव्हाण
i
अशोक चव्हाण
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

हाल ही में एमएलसी चुनाव के दौरान शिवसेना के साथ सामना होने के बाद, कांग्रेस ने कहा कि महाविकास अघाडी के भीतर कोई मतभेद नहीं हैं और सरकार सुचारु रूप से चल रही है. साथ ही मौजूदा महामारी से लड़ रही है. विधान परिषद चुनाव के दौरान, जब कांग्रेस ने दो उम्मीदवार मैदान में उतारे थे तो इससे शिवसेना और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपसेट हो गए थे, लेकिन बाद में कांग्रेस ने अपने गठबंधन सहयोगी के दबाव के बाद इन उम्मीदवारों को वापस ले लिया था.

'तीनों दल मिलकर बेहद शासन चला रहे हैं'

पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा, "हम दो सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते थे, हालांकि हमारे पास विधानसभा में संख्या कम थी. हमारे पास दूसरे उम्मीदवार का चुनाव करने के लिए संख्या नहीं थी. बाद में हमने सोचा कि हमें कोविड-19 के दौरान चुनाव में नहीं उतरना चाहिए. और इसलिए एमएलसी चुनाव में वोट देने के लिए हर विधायक को बुलाया."

“मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी के साथ समन्वय सुचारु है और सरकार लोगों की सेवा कर रही है, क्योंकि तीनों दल एक साथ मिलकर बेहतर शासन चला रहे हैं.”
अशोक चव्हाण, पीडब्ल्यूडी मंत्री

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर कटाक्ष किया और कहा, "मैं उम्मीद करूंगा कि भाजपा इस महामारी संकट के दौरान राजनीति नहीं करेगी. उन्होंने शुरुआत में कोशिश की थी, लेकिन आपको इसका परिणाम पता है. हम हमारे सहयोगियों के परामर्श से जोश के साथ भाजपा से लड़ेंगे. तीनों पार्टियां (शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा) 5 साल के कार्यकाल को पूरा करने के लिए तैयार हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT