advertisement
महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिहाड़ी कमाने वालों के बारे में सोच विचार कर लाए इस लॉकडाउन ने व्यापार संगठनों को नाराज किया है. इसे कर्फ्यू कहिए, कड़ा प्रतिबंध कहिए या फिर आप इसे कोई भी नाम दीजिए. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने यकीनन 2020 के देशव्यापी लॉकडाउन के लगभग 1 साल बाद फिर से लॉकडाउन लगा दिया है.
अनेक व्यापार संगठनों ,जिसमें महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स ,इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर भी शामिल हैं, ने महाराष्ट्र सरकार पर कोविड-19 संक्रमण को रोकने के नाम पर उनके व्यापार को रोकने का आरोप लगाते हुए "कानूनी कार्यवाही" की बात की है.हालांकि यह किस तरह की "कानूनी कार्यवाही" होगी यह स्पष्ट नहीं है. यह दिखाता है कि वे अपने जीवन और उनसे संबंधित लोगों के जीवन की कितनी कम परवाह करते हैं .
इसके बावजूद क्या सरकार के पास कोई और विकल्प था या क्या इन व्यापार संगठनों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 की दूसरी लहर को रोकने में सरकार का सहयोग किया ?
नागरिकों ने भी हर एहतियाती उपायों का उल्लंघन करके मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अपीलों को नजरअंदाज किया. इसके बाद सरकार के पास राज्य में डे एंड नाइट कर्फ्यू लगाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा.
वैक्सीन आपूर्ति की कमी को लेकर केंद्र से तनाव के बीच महाराष्ट्र सरकार ने यूनिवर्सल वैक्सीनेशन की मांग की जिसमें 25 वर्ष के युवा भी शामिल हों.महाराष्ट्र में संक्रमित और मरने वालों के आंकड़े ज्यादा हैं क्योंकि गुजरात और उत्तर प्रदेश के विपरीत यहां आंकड़ों को छुपाने का आरोप नहीं है. साथ ही यहां पर्याप्त मात्रा में टेस्ट हो रहे हैं और मरने वालों के आधिकारिक आंकड़े और हॉस्पिटल से आ रहे वास्तविक जमीनी आंकड़ों के बीच का अंतर नगण्य है जबकि देश के दूसरे राज्यों में कहानी इसके ठीक विपरीत है.
कोई यह कह सकता है कि सरकार और नागरिक ,दोनों के स्तर पर सावधानी में कमी के कारण महामारी में यह उछाल देखा जा रहा है. पर यह परिस्थिति सिर्फ महाराष्ट्र के सामने नहीं है .महाराष्ट्र सरकार इससे प्रभावित लोगों का ध्यान रखते हुए इससे लड़ रही है. सरकार ने सब को पर्याप्त नोटिस दिया ,जिसमें रेहडी वाले भी शामिल थे. साथ ही सरकार ने कुछ नियंत्रण के साथ सेवाओं के वितरण की अनुमति दी ताकि लॉकडाउन में मांग-आपूर्ति के संतुलन और कमाई में अत्यधिक बाधा ना पहुंचे.
2020 की ही तरह अधिकतर प्रवासी मजदूर जो मुंबई में नई शुरुआत की आशा से लौटे थे, पुनः वापस सड़कों से जाने लगे हैं .हालांकि इस साल उन्हें चिलचिलाती धूप में सैकड़ों किलोमीटर वापस पैदल नहीं जाना होगा क्योंकि यातायात के साधन पूरी तरह से ठप नहीं है .सरकार ने इम्पलॉयर्स पर कोविड लॉकडाउन से प्रभावित कामगारों की देखभाल और एक स्तर तक की आमदनी की शर्त रखी है.
सरकार एक तरफ अमीरों को नाराज कर रही, गरीबों को निराश कर रही है तो दूसरी तरफ कंपनियों को आधे कर्मचारी के साथ काम करने का निर्देश दे सैलरी क्लास को आय से वंचित कर रही है. इन सब का प्रभाव सरकार की अपनी आय पर ही पड़ रहा है.
इन सबके बीच महामारी ने राज्य में हेल्थ केयर सुविधाओं की तंगी कर दी है .सरकार को कोविड बेड्स( अधिकतर प्राइवेट और सरकारी अस्पताल पहले से ही भरे हुए हैं )ऑक्सीजन सुविधा और वेंटीलेटर्स की अत्यधिक जरूरत है. कुछ मायनों में यह स्थिति 2020 से भी भयावह है. मुर्दा घरों में लंबी लाइन है और कोविड से मरे लोगों के लिए डिस्पोजल किट्स की भी भारी कमी है.
बुधवार 16 अप्रैल को जब महाराष्ट्र में 60,000 केस का आंकड़ा पार हो गया है, राज्य सरकार आपातकाल की स्थिति में है. वह ना सिर्फ अस्पतालों में कोविड बेड्स की संख्या बढ़ा रही बल्कि कई 4 स्टार होटलों को कोविड मरीजों के लिए नॉन इमरजेंसी केयर यूनिट में बदलने पर जोर दे रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)