advertisement
DHFL के प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन को लॉकडाउन के दौरान यात्रा की अनुमति देने वाले आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता ने फिर से ड्यूटी जॉइन कर ली है. यात्रा की अनुमति देने के लिए अधिकारी को छुट्टी पर भेज दिया गया था. इस मामले की जांच कर रहे पैनल ने उन्हें निर्दोष करार दिया था, जिसके बाद उन्होंने दुबारा गृह सचिव का पद संभाला है.
गुप्ता की दोबारा नियुक्ति पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार की जमकर आलोचना की, उन्होंने कहा-
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि "यस बैंक घोटाले के सिलसिले में कारोबारी बंधू कपिल और धीरज वधावन की सीबीआई और ED के रडार पर थे. इतना ही नहीं, उनके नाम का नोटिस भी जारी किया जा चुका था."
फडणवीस ने कहा, ये सब मालूम होते हुए भी एक अधिकारी जो ADG स्तर का है वो ऐसी अनुमति खुद नहीं दे सकता. ये सरकार में बैठे किसी के कहने पर किया गया है. इसलिए फडणवीस ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
विपक्ष के आरोपों पर गृहमंत्री अनिल देशमुख ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है. हमने अमिताभ गुप्ता की वापसी पर उनसे सरकार का पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)