Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डिंपल यादव का एक फोन और शिवपाल ने कर लिया फैसला, अखिलेश के साथ आने की वजह?

डिंपल यादव का एक फोन और शिवपाल ने कर लिया फैसला, अखिलेश के साथ आने की वजह?

Mainpuri By Polls: शिवपाल यादव ने कहा कि सभी लोग कहते थे कि एक हो जाओ अब हम लोग एक हो चुके हैं.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ</p></div>
i

अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ

फोटो- ट्विटर, अखिलेश यादव

advertisement

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की मैनपुरी (Mainpuri By Polls) सीट से डिंपल यादव (Dimple Yadav) चुनाव लड़ रहीं हैं. डिंपल यादव को चुनाव जिताने के लिए शिवपाल और अखिलेश यादव के बीच दूरियां खत्म होती दिख रही हैं. चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि जब बहू लड़ रही है तो हम भी एक हो गए हैं.

"बहू डिंपल ने फोन किया था"

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुआ शिवपाल यादव ने कहा कि सभी लोग कहते थे कि एक हो जाओ अब हम लोग एक हो चुके हैं. हमने अखिलेश से भी कह दिया है अब हम लोग एक ही रहेंगे. शिवपाल यादव ने कहा कि बहू डिंपल ने टेलीफोन किया था कि हम चुनाव लड़ेंगे आप आ जाओ. डिंपल ने कहा था अब एक ही साथ रहना है तो मैंने भी कह दिया कि गवाह तुम्हीं को रहना है. हमने डिंपल से कह दिया अगर अखिलेश गड़बड़ करें तो तुम्हें मेरे साथ ही रहना है.

शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि अब चाहे जो हो साथ रहेंगे. मैनपुरी सीट पर डिंपल यादव के लिए समर्थन मांगते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी भी प्रतिष्ठा का सवाल है. उन्होंने सब लोगों से हाथ जोड़कर विनती की ज्यादा से ज्यादा वोट समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के पक्ष में करें.

समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव अगले महीने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी में लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रघुराज सिंह शाक्य का सामना करेंगी. यह सीट एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के 10 अक्टूबर को उनके निधन के बाद खाली हो गई थी. मतदान 5 दिसंबर को होगा और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT