advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने कहा है कि चुनाव आयोग को मॉडल कोड ऑफ कन्डक्ट (एमसीसी) का नाम बदलकर मोदी कोड ऑफ कन्डक्ट कर देना चाहिए. उनका यह बयान चुनाव आयोग के उस कदम के बाद आया है, जिसके तहत कूचबिहार में राजनीतिक दलों के नेताओं के जाने पर 72 घंटे की रोक लगा दी गई है.
बनर्जी ने कहा था, ‘‘(केंद्रीय गृह मंत्री अमित) शाह को इस नृशंस और अप्रत्याशित घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.’’ इसके अलावा उन्होंने कहा था, ‘‘मुझे इस बात की लंबे समय से आशंका थी कि बल इस प्रकार की कार्रवाई करेंगे. बीजेपी जानती है कि उसने जनाधार खो दिया है, इसलिए वह लोगों को मारने का षड्यंत्र रच रही है.’’
चुनाव आयोग ने कूचबिहार फायरिंग मामले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को क्लीन चिट दी है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, विशेष पर्यवेक्षकों अजय नायक और विवेक दुबे से मिली एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए, आयोग ने कहा, गोलीबारी मतदाताओं की जान बचाने के लिए की गई थी, मतदान केंद्र पर मतदानकर्मियों पर हमला किया गया था, भीड़ ने सुरक्षाबलों के हथियार भी छीनने का प्रयास किया था.
वहीं ममता बनर्जी ने इस घटना को 'नरसंहार' बताया है. उन्होंने कहा है, ''यह नरसंहार है. पैरों या शरीर के निचले हिस्से पर भी गोली मारी जा सकती थी, लेकिन हर गोली गर्दन या सीने के हिस्से में जाकर लगी.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)