advertisement
लॉकडाउन और कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बातचीत की. लेकिन पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में तल्ख तेवर दिखाते हुए केंद्र पर कई आरोप लगाए. अब इसके ठीक एक दिन बाद ममता ने लॉकडाउन में छूट को लेकर कुछ ऐलान किए हैं. ममता ने रेड जोन में भी अलग-अलग कैटेगरी बनाकर छूट देने की बात कही है.
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के बीच केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के बीच भी जंग जारी है. ममता ने पीएम मोदी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का जिक्र करते हुए कहा कि, मैंने इस बैठक में कई मुद्दे उठाए थे, लेकिन हमेशा की तरह कुछ हासिल नहीं हुआ. ममता ने बतौर मुख्यमंत्री राज्य में कई चीजों को खोलने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि,
ममता बनर्जी ने राज्य में ज्वैलरी शॉप, बीड़ी उद्योग, फिल्म इंडस्ट्री आदि को छूट देने की बात कही है. बताया जा रहा है कि 17 मई के बाद पश्चिम बंगाल में ये छूट दी जा सकती हैं. इसके अलावा सीएम ममता ने उन लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की बात कही है जो लॉकडाउन के दौरान किसी भी सांप्रदायिक हिंसा या झड़प का हिस्सा रहे हैं.
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान केंद्र पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य सरकार को जानबूझकर टारगेट कर रहा है. ममता ने ये भी सवाल किया कि केंद्र की तरफ से पश्चिम बंगाल को भेजी गई चिट्ठी पहुंचने से पहले ही कैसे मीडिया में लीक हो जाती है?
बता दें कि केंद्र और ममता बनर्जी सरकार में पिछले लंबे समय से विवाद जारी है. फिर चाहे वो पीपीई किट की सप्लाई हो, कोरोना मरीजों के आंकड़े छिपाने वाली बात हो, इंटरस्टेट ट्रांसपोर्टेशन हो या फिर केंद्र की तरफ से भेजी गईं इंटर मिनिस्टीरियल टीम हों, हर बार टकराव की स्थिति देखी गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)