Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ममता का PM को लेटर- ‘सभी को मुफ्त देना चाहते हैं COVID वैक्सीन’

ममता का PM को लेटर- ‘सभी को मुफ्त देना चाहते हैं COVID वैक्सीन’

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ममता का PM मोदी को लेटर

आईएएनएस
राज्य
Updated:
ममता बनर्जी
i
ममता बनर्जी
(फोटो: IANS)

advertisement

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर COVID-19 वैक्सीन जरूरी मात्रा में खरीदने में केंद्र से सहयोग करने का अनुरोध किया.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सामान्य मतदाताओं के लिए आगामी चुनावों को सुरक्षित बनाने के लिए कोरोना वायरस के टीके ‘सभी लोगों को मुफ्त’ देना चाहती है.

उन्होंने कहा, "हमें चुनाव को सुरक्षित बनाने के लिए तत्काल आधार पर हर सरकारी और अर्ध-सरकारी कर्मचारी तक पहुंचने की जरूरत है. हमें लगता है कि हर किसी की सेहत के हित में तत्काल टीकाकरण कार्यक्रम के साथ उन तक पहुंचना भी उतना ही अहम है."

ममता ने कहा कि चिंता की बात यह है कि राज्य में चुनाव होना है और लोग बिना टीकाकरण के ही मतदान केंद्रों पर जाने को मजबूर होंगे.

उन्होंने पीएम मोदी से उपयुक्त अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया, ताकि राज्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर टीके खरीद सकें.

ममता ने कहा कि राज्य सरकार बंगाल के सभी लोगों का मुफ्त में टीकाकरण करना चाहती है. बंगाल की कुल आबादी लगभग 10 करोड़ है. बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Feb 2021,07:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT