Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मणिपुर: BJP नेता की मौत पर विवादित पोस्ट,पत्रकार-एक्टिविस्ट अरेस्ट

मणिपुर: BJP नेता की मौत पर विवादित पोस्ट,पत्रकार-एक्टिविस्ट अरेस्ट

मणिपुर बीजेपी अध्यक्ष सैखोम टिकेंद्र सिंह का कोविड-19 महामारी से निधन

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
मणिपुर:BJP नेता की मौत पर विवादत पोस्ट,पत्रकार,एक्टिविस्ट गिरफ्तार
i
मणिपुर:BJP नेता की मौत पर विवादत पोस्ट,पत्रकार,एक्टिविस्ट गिरफ्तार
(Photo: Facebook Profiles)

advertisement

मणिपुर में कोविड से बीजेपी नेता की मौत पर विवादित सोशल मीडिया पोस्ट करने पर पत्रकार किशोर चंद्र वांगखेम और सामाजिक कार्यकर्ता एरेंड्रो लीचोम्बम को गिरफ्तार कर लिया गया.

वांगखेम और लीचोम्बम ने मणिपुर बीजेपी के अध्यक्ष प्रोफेसर सैखोम टिकेंद्र सिंह की कोविड महामारी से मौत होने पर फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट की थी. इससे पहले इम्फाल के शिजा हॉस्पिटल में राज्य बीजेपी अध्यक्ष सैखोम टिकेंद्र सिंह का निधन हो गया था

BJP नेताओ की शिकायत पर FIR

इस मामले में मणिपुर बीजेपी के उपाध्यक्ष उषाम देबान और महासचिव पी प्रेमानंदा मिताई की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को 13 मई की रात को गिरफ्तार कर लिया.

East Mojo ऑनलाइन न्यूज पोर्टल के अनुसार, पत्रकार किशोर चंद्र वांगखेम और सामाजिक कार्यकर्ता एरेंड्रो लीचोम्बम के खिलाफ FIR दर्ज की गई और धारा 153-A, 505 (b)(2) को शामिल किया गया. जिसमें दोनों पर दो समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लगा.

मणिपुर बीजेपी अध्यक्ष बीजेपी सैखोम टिकेंद्र सिंह की मौत को लेकर पत्रकार किशोरचंद्र वांगखेम ने फेसबुक पर विवादित पोस्ट करते हुए लिखा था कि ‘गोबर और गोमूत्र काम नहीं करते, आधारहीन तर्क है, कल मैं मछली खाऊंगा.’

पत्रकार वांगखेम को पहले भी उनके विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है, साथ ही उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत देशद्रोह का आरोप भी लगा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं एक्टिविस्ट एरेंड्रो लीचोम्बम ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करते हुए लिखा कि, गोबर और गोमूत्र से कोरोना का इलाज नहीं होता है. विज्ञान से ही इलाज संभव है और यह कॉमन सेंस क बात है. प्रोफेसर जी RIP

इससे पहले एरेंड्रो को भी देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. 2018 में उन्हें बीजेपी सरकार की आलोचना करने पर गिरफ्तार कर लिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT