advertisement
मनोहर लाल खट्टर ने लगातार दूसरी बार हरियाणा के सीएम के तौर पर शपथ ली है. इसके साथ ही जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्य के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली है.
चंडीगढ़ स्थित हरियाणा राजभवन में 27 अक्टूबर की दोपहर आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला, शिरोमणि अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
दुष्यंत चौटाला के डिप्टी सीएम बनने पर अजय चौटाला ने कहा, ''एक पिता के लिए इससे अच्छा मौका और क्या हो सकता है? कांग्रेस जो भी चाहे वो कह सकती है, लेकिन यह सरकार 5 साल चलेगी और हरियाणा के विकास के लिए काम करेगी.''
खट्टर-दुष्यंत के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर कहा,
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''हमारे संगठन में बदलाव के बाद हमारे पास कम वक्त था. ये बदलाव पहले हो गए होते तो नतीजे अलग होते.''
बता दें कि पिछली बार खट्टर ने 26 अक्टूबर 2014 को सीएम पद की शपथ ली थी. उस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी, अमित शाह और अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)