Mathura: BJP पार्षद समेत बच्चा चोरी के आरोप में 8 गिरफ्तार

पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद करके उसकी मां के हवाले कर दिया.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Mathura: BJP पार्षद समेत बच्चा चोरी के आरोप में 8 गिरफ्तार</p></div>
i

Mathura: BJP पार्षद समेत बच्चा चोरी के आरोप में 8 गिरफ्तार

फोटो- स्क्रीनग्रैब/वीडियो   

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में बीजेपी (BJP) की एक पार्षद पर बच्चा चोर गिरोह की सदस्य होने का आरोप है. मथुरा जीआरपी पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा किया है. जिसमें बीजेपी की पार्षद सहित दो डॉक्टर और अन्य लोगों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर मानव तस्करी में जेल भेज दिया गया है. वहीं बरामद बच्चे को सकुशल बरामद करके उसकी मां के हवाले कर दिया है.

जिला मथुरा के ग्राम परखम में राधा अपने 7 महीने के बच्चे संजय के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सो रही थी. उसी समय पांच बजे बच्चे का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने का मामला सामने आया. जिसका वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हो गया इसके बाद हाथरस सहित कई अन्य जिलों में बच्चे को तलाश की गई.

जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से कटरा पठानान थाना दक्षिण फिरोजाबाद से बच्चे की सकुशल बरामद कर लिया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बच्चा चोर गिरोह के दीप कुमार शर्मा,पूनम,मंजीत,विमलेश, डा0 प्रेमविहारी, डा0 दयावती, कृष्ण मुरारी अग्रवाल और विनीता अग्रवाल पार्षद को बच्चा चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

एसपी रेलवे मुहम्मद मुश्ताक ने बच्चा चोर गिरोह के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस गिरोह में जो भी अन्य लोग शामिल होंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

पूछताछ करने पर हाथरस निवासी बांके बिहारी हॉस्पिटल हाथरस के संचालक डाक्टर दम्पत्ति ने बताया कि, "हम लोग आर्थिक लाभ के लिये मानव तस्करी /बच्चा चोरी करने से लेकर बेचने तक का एक सुसंगठित गिरोह चलाते हैं. जिसमें गैंग के कुछ लोग बच्चे चोरी करते हैं और कुछ लोग हमारे पास निसंतान दंपति/बच्चा चाहने वाले ग्राहकों को लाते हैं जिनसे हम लोग मोटी रकम पर सौदा कर चोरी किए हुए बच्चों को बेच देते हैं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे बताया कि हम लोग मुख्यतः लावारिस बच्चों को चोरी करके बेचते हैं लेकिन जब कोई लावारिस बच्चा नहीं मिलता है तो रेलवे स्टेशन/बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर छोटे बच्चों की रेकी कर, बच्चे के माता पिता से नजर बचाकर बच्चे की चोरी करते थे. और जरुरतमंद दंपति जो पहले से ही हमारे संपर्क में होता था उसे चोरी किया हुआ बच्चा बेच देते हैं.

विमलेश, पूनम (ANM) का कार्य करती हैं उन्हें इस प्रकार के ग्राहक आसानी से मिल जाते हैं. यह काम हम लोग कई सालों से कर रहे हैं. 24 तारीख को रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन से इस बच्चे को दीप कुमार द्वारा चोरी किया गया था. जिसे हम लोगों ने फिरोजाबाद निवासी दंपति विनीता अग्रवाल पत्नी कृष्ण मुरारी अग्रवाल को 1 लाख 80 हजार रुपये में बेचा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT