advertisement
मेरठ में बीजेपी विधायक संगीत सोम के घर पर बुधवार देर रात को अज्ञात हमलावरों ने हमला किया. पहले उनके घर पर जमकर गोलीबारी की और उसके बाद एक ग्रेनेड फेंका. हालांकि ग्रेनेड फटा नहीं, जिसकी वजह से कोई बड़ा नुकसान हुआ.
विधायक ने हमले के बाद मीडिया को दिए बयान में कहा, ''मुझे किसी से धमकी भरा कॉल नहीं मिला है. लेकिन हां, मुझे दो साल पहले एक कॉल आया था और कहा गया था कि मुझ पर ग्रेनेड फेंक कर मुझे मारा जाएगा.''
रात करीब 12.45 बजे कुछ हमलावर सोम के कैंट स्थित घर पर आए. उस वक्त वो अपने घर पर सो रहे थे. विधायक के घर के आगे गार्ड भी मौजूद थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गार्ड्स ने बताया कि काले कपड़ों में कुछ लोग आए और जमकर फायरिंग की. जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई तो उन्होंने हैंड ग्रेनेड फेंका जो कि फटा नहीं. बता दें कि विधायक को जेड कैटेगिरी की सिक्योरिटी मिली हुई है.
मीडिया से बातचीत में मेरठ के एसएसपी ने कहा कि उन्हें घटनास्थल से गोलियों के खाली खोखे मिले और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि गार्ड के केबिन और मेन दरवाजे को निशाना बनाकर फायरिंग की गई. इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)