Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मिड डे मील:1 लीटर दूध में मिला 1 बाल्टी पानी, 80 बच्चों में बंटा  

मिड डे मील:1 लीटर दूध में मिला 1 बाल्टी पानी, 80 बच्चों में बंटा  

सलई बनवा प्राथमिक स्कूल के रसोइये द्वारा दूध में पानी मिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला सामने आया. 

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
सलई बनवा प्राथमिक स्कूल के रसोइये द्वारा दूध में पानी मिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लिया
i
सलई बनवा प्राथमिक स्कूल के रसोइये द्वारा दूध में पानी मिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लिया
फोटो:Twitter 

advertisement

जनपद के चोपन प्रखंड अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील योजना के तहत करीब 80 बच्चों को एक लीटर दूध में बाल्टी भर पानी मिलाकर पिलाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है और जिला प्रशासन ने इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए एक शिक्षा मित्र को निलंबित कर दिया है.

यह घटना बुधवार को हुई और सलई बनवा प्राथमिक स्कूल के रसोइये द्वारा दूध में पानी मिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लिया. अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं और कोटा ग्राम पंचायत के एक ‘शिक्षा मित्र’ के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मिड डे मील के मेन्यू के अनुसार बुधवार को हर बच्चे को 150 मिलीलीटर दूध दिया जाना चाहिए. 

इस सम्बंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेश ने बताया कि मंगलवार को उनके भाई की तेरहवीं थी इसलिए व्यस्तता के कारण पर्याप्त दूध की व्यवस्था पहले से ही नहीं हो सकी लेकिन बुधवार को वह चार लीटर दूध लाने डाला बाजार गए थे तभी उनकी गैर मौजूदगी में एक लीटर दूध में ही पानी मिलाकर बच्चों को पिला दिया गया.

खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में गाय या भैंस का दूध नहीं मिलता है तो बच्चों को टेट्रा पैक का दूध पिलाया जाता है.

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने भी गुरुवार को विद्यालय पहुंच कर प्रभारी प्रधानाचार्य सहित शिक्षामित्र और बच्चों का बयान लिया. जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी राम बाबू त्रिपाठी को विद्यालय भेजकर दूध का नमूना भी मंगवाया था.

इनपुट:IANS

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कल होगा MVA सरकार का फ्लोर टेस्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Nov 2019,02:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT