Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोनू मानेसर को हत्या के प्रयास के मामले में अदालत ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

मोनू मानेसर को हत्या के प्रयास के मामले में अदालत ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

Monu Manesar को नूंह हिंसा मामले में 11 सितंबर को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया था

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>मोनू मानेसर को हत्या के प्रयास के मामले में अदालत ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा</p></div>
i

मोनू मानेसर को हत्या के प्रयास के मामले में अदालत ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

फोटो- Altered By Quint Hindi

advertisement

जुनैद-नासिर हत्याकांड में आरोपी और खुद को गौरक्षक बताने वाले मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर (Monu Manesar) को अदालत ने गुरुग्राम में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में चार दिन की हरियाणा पुलिस की रिमांड पर भेज दिया है.

गुरुग्राम पुलिस ने फरवरी की शुरुआत में पटौदी पुलिस स्टेशन में मोनू मानेसर के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 120 बी, 307 और 201 आईपीसी के तहत एक अलग मामला दर्ज किया था.

प्रोडक्शन वारंट पर मोनू मानेसर को राजस्थान से हरियाणा लाया गया

पटौदी में हत्या के प्रयास के मामले में राजस्थान की अजमेर जेल में बंद मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस शनिवार को प्रोडक्शन वारंट पर वापस हरियाणा लेकर आई. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से मोनू मानेसर को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

नूंह हिंसा के मामले में 11 सितंबर को गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर को गिरफ्तार किया था, और नूंह कोर्ट में पेश करने के बाद राजस्थान पुलिस ने उसे नासिर और जुनैद की हत्या के मामले में प्रोडक्शन रिमांड पर ले लिया था. तब से मोनू राजस्थान की भरतपुर जेल में बंद था.

पटौदी कोर्ट ने भरतपुर जेल अधीक्षक को उसे 25 सितंबर को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था, लेकिन वारंट आने तक मोनू को भरतपुर से अजमेर जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके चलते 25 सितंबर को हरियाणा पुलिस मोनू को पटौदी कोर्ट नहीं ला सकी थी. इसके बाद हरियाणा पुलिस ने दोबारा कोर्ट से 7 अक्टूबर के लिए मोनू मानेसर का प्रोडक्शन वारंट मांगा.

मोनू मानेसर के वकील एल एन पराशर ने बताया, "मोनू मानेसर को राजस्थान से प्रोडक्शन रिमांड पर लाया गया था. पुलिस ने आगे कि जांच के लिए 7 दिन का पुलिस रिमांड मांगा था पर न्यायालय ने 4 दिन का रिमांड दिया.

वकील पराशर ने कहा कि 4 दिन बाद मानेसर को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा. राजस्थान पुलिस की क्लीन चिट पर मोनू मानेसर के वकील ने कहा कि अभी वह मुकदमा कोर्ट में है पर हम राजस्थान हाई कोर्ट जल्द से जल्द मोनू मानेसर की बेल के लिए जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT