माध्मिक शिक्षा मंडल के रिजल्ट घोषित किसने किया टॉप पढ़ें पूरी जानकारी
क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
i
माध्मिक शिक्षा मंडल के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं ये रही टॉपर्स की लिस्ट
(फोटो: द क्विंट)
✕
advertisement
एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए हैं.10वीं में 66 % और 12वीं में 68 % छात्र पास हुए हैं. 10वीं में हर्षवर्धन परमार और अनामिका ने टॉप किया वहीं, 12वीं में इस साल की टॉपर शिवानी पवार हैं.
10वीं के टॉपर की लिस्ट
अनामिका साध-फर्स्ट
हर्षवर्धन परमार-फर्स्ट
सुभाष प्रसाद पटेल-सेकेंड
प्रभात शुक्ला-सेकेंड
संयम जैन-सेकेंड
राधेश्याम सोंधिया-सेकेंड
चितवन नाईक-थर्ड
आयुषी शाह-थर्ड
साक्षी लोधी-थर्ड
प्रिया साहू-थर्ड
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
12वीं के टॉपर की लिस्ट
शिवानी पवार-फर्स्ट
मयंक कुशवाह-सेकेंड
बिन्दु कुवर झाला-थर्ड
आदित्य जैन -चौथा
नितेश राठौर-चौथा
डॉली राठौर-पांचवां
मुकेश-छटवां
सत्यम दसलानिया-सातवां
माधुरी मांझी-सातवां
करुणा यादव-सातवां
आप रिजल्ट देखने के लिए mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)