advertisement
वीडियो एडिटर- कनिष्क दांगी
देशभर में कथित 'लव जिहाद' और धर्मांतरण पर चर्चा छिड़ी हुई है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों ने इसे लेकर कानून भी बनाया. अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक जनसभा के दौरान काफी सख्त लहजे में कथित तौर पर ऐसा करने वालों को चेतावनी दी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने "तोड़ के रख दूंगा, तबाह हो जाओगे" जैसी सख्त भाषा का इस्तेमाल किया है.
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज ने धर्मांतरण और 'लव जिहाद' के मुद्दे पर भी अपने विचार रखे. शिवराज ने एक कथित घटना का हवाला देते हुए कहा-
शिवराज सिंह ने ये भी कहा कि 'सभी सुन लो- सरकार सबकी है, सभी जाति धर्मों की है, कोई भेदभाव नहीं है.'
सीएम शिवराज सिंह ने कहा- बीजेपी की सरकार सबके साथ है. हमारे लिए नागरिकों में कोई भेद नहीं है. सब नागरिक बराबर हैं. सबको साथ लेकर चलेंगे सभी की भलाई के काम करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)