Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP Election: जेठ-बहू से लेकर चाचा-भतीजे तक, एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में 'अपने'

MP Election: जेठ-बहू से लेकर चाचा-भतीजे तक, एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में 'अपने'

MP Election 2023: राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होने वाला है.

नसीम अख्तर
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>कांग्रेस और बीजेपी</p></div>
i

कांग्रेस और बीजेपी

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विधानसभा चुनाव में नाते-रिश्तेदार भी एक-दूसरे के सामने ताल ठोकते नजर आ रहे हैं, कहीं जेठ और बहू आमने-सामने हैं तो कहीं चाचा और भतीजे के बीच मुकाबला है. राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होने वाला है. दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस तथा बीजेपी अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दे रही है.

कांग्रेस अब तक 229 स्थान के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. वहीं, बीजेपी अब तक 136 विधानसभा क्षेत्र के लिए ही उम्मीदवार तय कर पाई है.

सागर विधानसभा क्षेत्र में जेठ और बहू के बीच मुकाबला

राज्य में वर्तमान में जो स्थिति उभर रही है, उसमें सागर में सबसे रोचक मुकाबला नजर आ रहा है क्योंकि यहां पर बीजेपी ने शैलेंद्र जैन तो वहीं कांग्रेस ने निधि सुनील जैन को मैदान में उतारा है. दोनों के रिश्ते को देखें तो शैलेंद्र जेठ हैं तो वहीं निधि उनके छोटे भाई की पत्नी हैं. कुल मिलाकर यहां मुकाबला जेठ और बहू के बीच है.

इसी तरह देवतालाब में भी रोचक मुकाबला है, जहां विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है तो उनके मुकाबले में भतीजे पद्मेश गौतम पर कांग्रेस ने दांव लगाया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नाते रिश्तेदारों के बीच मुकाबलों पर गौर करें तो डबरा में समधी और समधन के बीच मुकाबला है. यहां बीजेपी ने जहां पूर्व मंत्री इमरती देवी को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस से विधायक सुरेश राजे चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में भी यही मुकाबला था और कांग्रेस के सुरेश राजे जीत हासिल करने में सफल हुए थे.

राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए अभी सभी उम्मीदवार घोषित होने के बाद और भी कई रोचक मुकाबले नजर आने वाले हैं क्योंकि बीजेपी की ओर से अभी 94 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान शेष रह गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT