Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आग,बच्चों के वार्ड की हालत बता रहा कितनी बड़ी थी आग

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आग,बच्चों के वार्ड की हालत बता रहा कितनी बड़ी थी आग

36 बच्चों में से भी कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

क्‍व‍िंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>अस्पताल में आग</p></div>
i

अस्पताल में आग

(फोटो: क्विंट)

advertisement

दीवारों पर काला धुआं. जमीन काली पड़ चुकी. शीशा फूटा हुआ. एसी टूटा हुआ. टेबल पर जले हुए कागज. इनक्यूबेटर पर कालिख. तार झुलसे हुए. ऊपर जो तस्वीर आप देख रहे हैं वो भोपाल के हमीदिया अस्पताल में स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट की है. 8 नवंबर की रात यहां आग लग गई. चार बच्चों की मौत हुई. यहां कुल 36 बच्चे यहां भर्ती थी. ये वो बच्चे थे, जिनकी जिंदगी अभी ढंग से शुरू भी नहीं हुई थी. एक दिन से एक महीने तक की उम्र वाले इन नवजात बच्चों की हालत पहले से ही बेहद नाजुक थी.

अस्पताल के अंदर की जो भयावह तस्वीरें सामने आई हैं, उसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए. किसी तरह से 40 बच्चों में से 36 बच्चों को वहां से निकाला गया, लेकिन 4 बच्चों की जान नहीं बच पाई, 36 बच्चों में से भी कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सरकार ने दिए जांच के आदेश

जिस अस्पताल में जिंदगी बचाने के लिए बच्चों को रखा गया आखिर किसकी लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हुआ. अस्पताल के ICU वॉर्ड के तीसरी मंजिल में ये सभी बच्चे भर्ती थे, रात 9 बजे के करीब दो वेंटीलेटर में शार्ट सर्किट से आग लगी और उसके बाद ब्लास्ट हुआ. सभी मासूमों को ऑक्सीजन लगा हुआ था.

इस पूरे मामले की जांच स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान की निगरानी में होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में आग लगने की घटना बेहद दुखद है. सरकार बचाव और राहत कार्य के सभी आवश्यक इंतजाम करे. इस दुखद घटना के बाद से भर्ती बच्चों के परिजन बेहाल है. सरकार भर्ती बच्चों के अन्य अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था करे. ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी बच्चे सकुशल हो. जिम्मेदार दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।

अस्पताल के दौरे के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि घटना के जिम्मेदार लोग बख्शें नहीं जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौत के आंकड़ों पर विश्वास सारंग ने कहा किSncu वॉर्ड में वैसे भी इमरजेंसी केस के बच्चे ही एडमिट होते हैं. भगवान से प्रार्थना है कि आंकड़ा ना बढ़े. 1-1 डॉक्टर को एक -एक बच्चे के पास लगा रखा है. आज से ही इस वार्ड को फिर से शुरू किए जाए यह निर्देश दिए हैं.

बच्चों को फिलहाल अस्पताल की दूसरी मंजिल पर पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में रखा गया है. इनमें 7 बच्चे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

शिवराज ने भोज निरस्त किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर आयोजित भोज को निरस्त कर दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Nov 2021,12:36 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT