Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019योगी की राह पर शिवराज, होशंगाबाद जिले का नाम बदलकर होगा नर्मदापुरम

योगी की राह पर शिवराज, होशंगाबाद जिले का नाम बदलकर होगा नर्मदापुरम

हालांकि इस जिले को पहले से ही नर्मदापुरम नाम से जाना जाता था, लेकिन अब आधिकारिक नाम भी नर्मदापुरम ही हो जाएगा

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
i
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

मध्य प्रदेश की राजधानी से करीब 80 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी के तट पर बसा एक जिला है होशंगाबाद. अब शिवराज सरकार ने इसका नाम बदलकर 'नर्मदापुरम' करने का फैसला किया है. शिवराज सिंह चौहान ने जनता के बीच ऐलान किया कि वो केंद्र को जिले का नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव भेजेंगे.

हालांकि इस जिले को पहले से ही नर्मदापुरम नाम से जाना जाता था, लेकिन अब आधिकारिक नाम भी नर्मदापुरम ही हो जाएगा. आश्चर्य की बात ये है कि 2005 से लगातार 2018 तक और अब मार्च 2020 से अब 2021 तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज ने ये फैसला फरवरी 2021 में जाकर किया. वैसे हाल में शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे कई सारे फैसले किए हैं जिनकी वजह से ऐसा कहा जाने लगा है कि वो राजनीति में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के रास्ते आगे बढ़ रहे हैं.

नर्मदा जयंती के कार्यक्रम में होशंगाबाद पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने चिर परिचित अंदाज में जनता से चर्चा करते हुए होशंगाबाद का नया नाम नर्मदापुरम रखे जाने का ऐलान कर दिया. उन्होंने वादा किया कि वो नाम बदले जाने को लेकर केंद्र को प्रस्ताव भेजेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

होशंगाबाद नाम का इतिहास

मध्य प्रदेश शासन की वेबसाइट के मुताबिक "होशंगाबाद ने अपना नाम सुल्तान होशंग शाह घोरी से लिया था. घोरी मालवा के दूसरे राजा जिन्होंने इस पर विजय प्राप्त की. नर्मदापुर इसका तत्कालीन नाम था. होशंगाबाद जिले के प्राचीन इतिहास का कोई उचित खाता नहीं है. 1405 ई. में सुल्तान होशंगशाह घोरी के शासनकाल के दौरान ऐतिहासिक अभिलेखों में इसका नाम पहली बार सामने आया था, जिन्होंने होशंगाबाद में दो अन्य लोगों के साथ हंडिया और जोगा में एक छोटा किला बनाया था. बैतूल के पास खेरला के गोंड राजा के खिलाफ अपने अभियानों में, उन्होंने हमेशा हरदा और होशंगाबाद के माध्यम से मार्ग लिया. 1567 में मांडू के पतन के बाद, मालवा को मुगल साम्राज्य के एक उप के रूप में विलोपित किया गया था."

बदले-बदले से हैं 'मामा' के तेवर

शिवराज सिंह चौहान के ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार जान के बाद 2020 में जब से मध्य प्रदेश सरकार की कमान संभाली है तब से वो बदले-बदले से नजर आने लगे हैं. लव जिहाद पर सख्त कानून बनानी की बात हो या पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त कानून लाने की बात हो, शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार आगे रही है. शिवराज सिंह चौहान व्यक्तिगत तौर पर हाल में एक से बढ़कर एक बयान देते रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT