advertisement
एमपी (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले में 28 सितंबर की सुबह दबंगों ने एक वकील और उसके बेटे को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा. घायलों को नरसिंहगढ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला नरसिंहगढ नगर का है. पेशे से वकील 55 साल के प्रभुलाल पिता मांगीलाल धाकड़ ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उन्हें और उनके बेटे अमित को बेल्ट से पीटा और अर्धनग्न हालत में बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. वहीं, घटना को लेकर वकीलों में आक्रोश है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
मामले को लेकर एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद ने बताया...
पीड़ित प्रभुलाल की ओर से दर्ज FIR के अनुसार, "28 सितंबर की सुबह 9.30 बजे के लगभग मैं मेरी मोटर साइकिल से अपने लड़के अमित के साथ नरसिहगढ़ थाने आ रहा था. सोयाबीन के एक अलग विवाद में पुलिस ने थाने बुलाया था. जैसे ही हम गांव के बाहर पहुंचे, सुरेन्द्र धाकड़ पिता कन्हैयालाल धाकड़, विनोद पिता कन्हैयालाल धाकड़ हरिओम पिता कन्हैयालाल धाकड़, तीनों ने हमारा रास्ता रोक लिया और मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली."
पीड़ित प्रभुलाल ने आगे बताया...
पीड़ित के अनुसार, आरोपियों और उसका पहले से जमीन विवाद चल रहा है. आरोपियों ने कहा "हमारी 8 बीघा जमीन हमें नहीं देगा, तो जान से खत्म कर देंगे. मैंने जमीन देने की बात कही तो हम दोनों बाप-बेटा को मोटर साइकिल पर बैठाकर जबरदस्ती सागपुर जोड़ पर लाए और हम दोनों के सारे कपड़े फाड़ और मुझे और बेटे को पीटा.
पीड़ित मांगीलाल ने मारपीट के दौरान जेब से मोबाइल और 15 हजार रूपये गिरने की बात कही है. इधर, शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियो के विरुद्ध धारा 341(किसी को गलत तरीके से रोकना), 294 (कोई व्यक्ति किसी और के साथ सार्वजनिक जगह पर कोई अश्लील कार्य करता है), 323 (जानबूझ कर किसी को स्वेच्छा से चोट पहुंचाने पर), 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा), 355 (किसी व्यक्ति का अपमान करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल), 365 (कैद करने के आशय से व्यपहरण या अपहरण) और 34 IPC के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
नरसिंहगढ़ अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने घटना को लेकर द क्विंट हिंदी से बातचीत की. उन्होंने कहा रास्ता रोककर अर्धनग्न करके किसी वकील या किसी अन्य की पिटाई करना सही नहीं है. मेरी एसडीओपी से भी बात हुई है और आरोपियो के विरुद्ध धाराएं बढ़ा दी जाएं और कड़ी सजा दिलवाई जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)