Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बूथ में बैठे चुनाव अफसर का लोकतंत्र पर ज्ञान कर देगा परेशान-'वोट देकर क्या मिला'

बूथ में बैठे चुनाव अफसर का लोकतंत्र पर ज्ञान कर देगा परेशान-'वोट देकर क्या मिला'

MP नगर निकाय चुनाव-निर्वाचन अधिकारी का वीडियो वायरल होने पर सरकार ने लिया एक्शन

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>MP Nagar Nikay Chunav: चुनाव अधिकारी बोला-वोट देकर क्या करोगे</p></div>
i

MP Nagar Nikay Chunav: चुनाव अधिकारी बोला-वोट देकर क्या करोगे

(फोटो:क्विंट हिंदी)

advertisement

''वोट देकर क्या हासिल कर लिया?''

''लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी गलती है''

नुक्कड़ की सियासी चर्चाओं में वोटर ऐसी हल्की बातें आपने सुनी होंगी लेकिन अगर हम आपसे कहें कि ये बात एक निर्वाचन अधिकारी पोलिंग बूथ में बैठकर बोल रहा था तो?

''लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी गलती है''

मामला मध्य प्रदेश की शिवपुरी का है. यहां नगर निकाय चुनाव में वॉर्ड नंबर 7 के एक बूथ पर बैठे उप निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रकाश शुक्ला ने ये बात कही. दरअसल निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप शर्मा उप निर्वाचन अधिकारी के पास मतपत्रों के खत्म होने की शिकायत को लेकर पहुंचे थे. समय था दोपहर के दो बजे. उप निर्वाचन अधिकारी बोले-अब कुछ नहीं हो सकता. प्रदीप बोले अभी तो समय है. वोटिंग पांच बजे तक होती है तो उप निर्वाचन अधिकारी बोले-कुछ नहीं हो सकता. लगे हाथ जनाब ने प्रत्याशी को लोकतंत्र पर अपना ज्ञान भी दे डाला. जब प्रदीप शर्मा ने कहा कि बहुत नुकसान हो जाएगा तो उप निर्वाचन अधिकारी-''वोट देकर आपने क्या हासिल कर लिया. लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी गलती है.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'' मैंने ऐसा तो नहीं कहा था''

जब क्विंट ने उप निर्वाचन अधिकारी और ADM उमेश प्रकाश शुक्ला से पूछा कि आपने ऐसा क्यों कहा उन्होंने कहा-''मैंने ऐसा तो नहीं कहा था. लोकतंत्र के बारे में ऐसा कौन कहेगा.'' वोटिंग के बारे में उन्होंने सफाई दी कि वो लेट आए थे इसिलिए मना किया.

वैसे हमारे मन में ये भी सवाल था कि उप निर्वाचन अधिकारी की ये लोकतंत्र से नफरत थी या किसी प्रत्याशी विशेष के प्रति प्यार?

वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि

शिवपुरी जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर (ADM) उमेश शुक्ला के वक्तव्य को सरकार ने गंभीरता से लिया है. चुनाव आयोग से उनके ट्रांसफर की अनुमति मिलने के बाद उनको हटाया जा रहा है.
नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री, मध्यप्रदेश

बता दें कि 13 जुलाई को ही एमपी के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने आरोप लगाया था कि एमपी नगर निकाय चुनाव में अफसर बीजेपी के पक्ष में मतदान करवा रहे हैं. अगर ऐसे ही चुनाव कराना है तो क्यों कराना?

इनपुट-वीरेंद्र चौहान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Jul 2022,09:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT