Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हनुमान चालीसा विवाद: गिरफ्तार MP नवनीत राणा की आज बांद्रा कोर्ट में होगी पेशी

हनुमान चालीसा विवाद: गिरफ्तार MP नवनीत राणा की आज बांद्रा कोर्ट में होगी पेशी

Maharashtra Hanuman Chalisa row: दोनों नेताओं ने पहले ठाकरे आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मुंबई: MP नवनीत राणा और पति MLA रवि राणा को पुलिस स्टेशन ले गई मुंबई पुलिस</p></div>
i

मुंबई: MP नवनीत राणा और पति MLA रवि राणा को पुलिस स्टेशन ले गई मुंबई पुलिस

(फोटो- altered by Quint)

advertisement

मुंबई पुलिस द्वारा शनिवार, 23 अप्रैल को गिरफ्तार हुईं अमरावती की सांसद नवनीत राणा (Amravati MP Navneet Rana) और उनके पति विधायक रवि राणा (MLA Ravi Rana) की आज ब्रांदा कोर्ट में पेशी होनी है.

मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया है कि दोनों नेताओं को 'विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने' के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा (Maharashtra Hanuman Chalisa row) पढ़ने का ऐलान किया था लेकिन शिव-सैनिकों के विरोध के बाद पीछे हट गए.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई पुलिस ने कहा कि "विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत कौर राणा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में धारा 153 (A), 34, IPC r/w 37(1) 135 बॉम्बे पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों को खार स्थित उनके घर से कस्टडी में लिया गया है. आगे की जांच खार पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है"

खार पुलिस कल अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को बांद्रा हॉलिडे कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस जांच के लिए राणा दंपति के सभी वीडियो और प्रेस कॉन्फ्रेंस फुटेज एकत्र कर रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिव-सैनिकों का बवाल, पीछे हटे नवनीत राणा- रवि राणा

निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा और विधायक रवि राणा ने कहा था कि वे सुबह 9 बजे 'मातोश्री' के सामने 'हनुमान चालीसा' का पाठ करेंगे.

इसका विरोध शिवसैनिकों ने किया, जिनमें से सैकड़ों राजनेता दंपति के घर के बाहर झंडे लहराते और नारे लगाते हुए जमा हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें से कुछ ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और इमारत में घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

राणा परिवार ने ठाकरे पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए पलटवार किया. नवनीत कौर ने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम ने शिवसेना कार्यकर्ताओं को हमें परेशान करने का आदेश दिया जबकि उनके पति रवि राणा ने कहा कि उद्धव ठाकरे केवल राजनीतिक लाभ चाहते हैं.

बाद में उन्होंने 'मातोश्री' के सामने 'हनुमान चालीसा' का पाठ करने से पीछे हटने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि पीएम मोदी कल मुंबई का दौरा कर रहे हैं और वे नहीं चाहते कि कोई कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने अपने आवास के बाहर मिठाई बांटकर जश्न मनाया.

नवनीत राणा ने कहा की "हमारा उद्देश्य पूरा हो गया. हालांकि रवि राणा और मैं मातोश्री तक नहीं पहुंच सके लेकिन जो हनुमान चालीसा हम पढ़ना चाहते थे, वह भक्तों द्वारा किया गया".

BJP नेता किरीट सोमैया का आरोप- उद्धव ठाकरे के गुंडों ने किया हमला

सांसद नवनीत कौर राणा और उनके व‍िधायक पत‍ि रवि राणा से मिलने खार थाना पहुंचे बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने थाने के बाहर शिवसैनिकों द्वारा हमले का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि 'सीएम उद्धव ठाकरे के गुंडा लोगो को पुलिस ने खार पुलिस स्टेशन पर इकठ्ठा होने दिया. मैं बहार निकला तब गुंडा लोगों ने पत्थरबाजी की, कार का शीशा टूटा, मुझे भी चोट लगी है. पुलिस की निगरानी में हमला हुआ है"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Apr 2022,05:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT