advertisement
नए हिट एंड रन कानून (New Hit And Run) को लेकर ड्राइवर देशभर में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार पर इस कानून को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. इस बीच एमपी के शाजापुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जिला कलेक्टर प्रदर्शनकारी ड्राइवरों से मीटिंग करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कलेक्टर साहब एक ड्राइवर की बात पर भड़क उठे और उसकी औकात पूछने लगे.
दरअसल, मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले का है. जहां जिला कलेक्टर और प्रदर्शनकारी ड्राइवरों के बीच वार्ता चल रही थी. इसी दौरान एक ड्राइवर कुछ कहता है, जिसपर कलेक्टर भड़क जाते हैं. वायरल वीडियो में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ड्राइवर से कहते हैं, "क्या बोल रहे हो, जरा समझ में रखो. क्या करोगे तुम? क्या औकात है तुम्हारी?"
इसके बाद जिला कलेक्टर कुछ नरम पड़ते दिखाई देते हैं और कहते हैं कि लड़ाई ऐसे नहीं होती है, कृपया करके कोई भी कानून अपने हाथ में न लें. आपकी सारी बातों को सुनने के लिए ही यहां बुलाया है.
कलेक्टर के नाराज होते ही कुछ समय के लिए पूरे मीटिंग हाल में सन्नाटा सा छा जाता है. बाद में अन्य ड्राइवरों के हस्तक्षेप करने के बाद उक्त ड्राइवर कलेक्टर से माफी मांग लेता है.
दरअसल, ड्राइवरों के चक्काजाम से बाजार में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति रूक गई है, जिसकी वजह से आम जनजीवन पर असर पड़ रहा है. वहीं जिला प्रशासन ड्राइवरों को समझाने की कोशिश में जुटा है. इसी को लेकर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने ड्राइवरों के साथ मीटिंग बुलाई थी.
वहीं, ड्राइवरों ने कहा कि कलेक्टर के साथ बैठक हुई है. हमने अपनी मांगों को उनके सामने रखा है. हम लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined