advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri Bus Accident) में सोमवार, 5 जून की सुबह ट्रक की टक्कर से छात्र-छात्राओं से भरी बस पलट गई. हादसे में ड्राइवर और एक छात्र की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि टायर फटने के कारण ट्रक बेकाबू हो गया था और उसकी टक्कर बस से हो गई.
टक्कर लगते ही बस पांच-छह पलटियां खा गई और बच्चों में चीख-पुकार मच गई. 36 सीटर बस में 40 बच्चे, 10 टीचर और स्टाफ सवार थे. हादसे में करीब 25 छात्र-छात्राएं और स्टाफ घायल हैं. सभी छात्र-छात्राएं नर्मदापुरम के बताए जा रहे हैं, जो 11 जिलों में 'वनवासी लीला' का कार्यक्रम करने के लिए निकले थे.
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे 'वनवासी कार्यक्रम' के तहत नर्मदापुरम के बच्चे ग्वालियर से शाजापुर बस से जा रहे थे. हादसे में ड्राइवर करण यादव और छात्र अमन की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने आशंका जताई है कि बस के ड्राइवर को झपकी आई होगी. इससे बस बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई होगी.
शाजापुर जाने से पहले बच्चे नीमच, मंदसौर और ग्वालियर में वनवासी लीला का मंचन कर चुके थे. यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से विभिन्न जिलों में आयोजित किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)