advertisement
उज्जैन (Ujjain) रेलवे स्टेशन पर शादीशुदा महिला के साथ सफर कर रहे एक मुस्लिम शख्स के साथ बजरंग दल की मारपीट मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. जिस महिला ने पहले युवक को पारिवारिक मित्र बताया था अब मध्य प्रदेश पुलिस ने उसी महिला की शिकायत पर मुस्लिम युवक के खिलाफ मध्य प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत जबरन धर्मांतरण के आरोप में मामला दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
महू थाने के नगर निरीक्षक अरुण सोलंकी ने क्विंट से कॉल पर बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि “पीड़िता ने बताया कि उसके पति के दोस्त आसिफ ने चुपके से अश्लील फोटो क्लिक कर ली थी और मुझे ब्लैकमेल कर रहा है, पैसे की मांग कर रहा है और निकाह करने का दबाव बना रहा था”
अरुण सोलंकी ने क्विंट से इस बात की भी पुष्टि की है कि आरोप युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है
मालूम हो कि 14 जनवरी को बजरंगदल ने हिंदू उज्जैन रेलवे स्टेशन एक ट्रेन में शादीशुदा महिला के साथ सफर कर रहे 26 वर्षीय आसिफ शेख को जबरदस्ती ट्रेन से उतार दिया और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया था.
हालांकि तब महिला ने स्वीकार किया था कि दोनों एक दूसरे को जानते हैं. रेलवे पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और उनके माता-पिता के आने तक उन्हें थाने में बैठाया रखा. बयान दर्ज होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
जीआरपी की पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने भी तब जानकारी दी कि शेख और महिला पारिवारिक मित्र हैं और एक-दूसरे को सालों से जानते हैं. लेकिन घटना के 10 दिन बाद 24 जनवरी को महिला की शिकायत पर ही युवक पर जबरन धर्मांतरण का मामला दर्ज किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)