advertisement
मुंबई में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश ने पूरी मुंबई के पहिए जाम कर दिए. लोकल ट्रेन से लेकर कैब, सड़कें और फ्लाइट सब ठप्प हो गई थीं. स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बारिश के चलते सब बंद कर दिए गए. इस आफत की बारिश के चलते कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. पूरे मुंबई में अलग-अलग जगहों पर करीब 30 लोगों की मौत हो गई.
वहीं अब बारिश का पानी जमा होने से रत्नागिरि में तिवरे बांध टूट गया. जिसमें करीब 25 से ज्यादा लोग बह गए. 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.
रत्नागिरि जिले के एक अधिकारी ने कहा, "तिवेर बांध हादसे पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), केंद्रीय गृह मंत्रालय, महाराष्ट्र के राज्यपाल और राज्य मुख्यालय मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी थी जो भेज दी गई है "
रत्नागिरी में बांध के टूटने के बाद 24 लोग गायब हो गए थे. ताजा अपडेट है कि एनडीआरएफ ने अभी तक 13 लोगों के शव को बरामद किया है वहीं 11 लोग लापता है. सर्च ऑपरेशन को फिलहाल के लिए रोक दिया है और गुरुवार को फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.
इस डैम का निर्माण 2004 में किया गया था. इस हादसे के बाद सीएम फडणवीस ने जांच के आदेश दिए हैं. इसके अलावा मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान भी कर दिया गया है. जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन भी घटना स्थल पहुंच रहे हैं
बारिश के चलते बंद किया गया मुंबई एयरपोर्ट का मेन रनवे अभी कुछ और देर बंद रहेगा. विमानों की आवाजाही के लिए दूसरा रनवे खोला गया है. मेन रनवे पर मंगलवार को स्पाइसजेट का एक विमान फिसल गया था.
महाराष्ट्र के रत्नागिरि में तिवरे बांध टूटने से बहे 6 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. अभी भी कई लोग लापता हैं. बांध के पास के 12 घर बह गए हैं. सिविल एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस और स्वयंसेवक मौके पर मौजूद हैं.
भारी बारिश के चलते मलाड में दीवार गिरने से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब इस हादसे में घायल एक और व्यक्ति की मौत हो चुकी है. अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 24 हो चुका है.
महाराष्ट्र के रत्नागिरि में तिवरे बांध टूटने के बाद करीब 24 लोग लापता हैं. बांध के पास के 12 घर बह गए हैं. 2 व्यक्तियों के शव बरामद किए गए हैं. सिविल एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस और स्वयंसेवक मौके पर मौजूद हैं.
महाराष्ट्र के रत्नागिरी में तिवरे बांध का पानी ओवरफ्लो हो गया, जिससे पास के 7 गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. बांध के पास से करीब 23 लोग लापता हैं. एनडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है.
मूसलाधार बारिश के कारण 2 जुलाई को मुंबई में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. बारिश के कारण वित्तीय राजधानी जलमग्न हो गई और शहर में दीवार गिरने की एक घटना में 21 लोगों की जान चली गई. अधिकारियों ने बताया कि शेष महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई.
मुंबई एयरपोर्ट का मुख्य रनवे विमानों के परिचालन के लिए 4 जुलाई तक बंद रह सकता है क्योंकि रनवे पर फंसे स्पाइस जेट के विमान को अब तक नहीं हटाया जा सका है. ये विमान आंशिक रूप से रनवे से फिसल गया था.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आने और जाने वाली उड़ानों में देरी हो रही है. 55 उड़ानों के रूट को डायवर्ट किया गया है. एमआईएएल के एक प्रवक्ता ने कहा कि 2 जुलाई को दोपहर तक यहां आने वाली 26 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों समेत कम से कम 55 उड़ानों का मार्ग बदला गया. इस दौरान चार अंतर्राष्ट्रीय समेत यहां आने वाली 18 उड़ानों और चार अंतर्राष्ट्रीय समेत यहां से जाने वाली 24 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
मुंबई के मलाड में दीवार गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई है. बचाव अभियान जारी है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा, "हमने एक महिला को बचाया. हमने सबसे अच्छे उपकरणों का इस्तेमाल किया. ऐसे तंग स्थानों में बचाव अभियान चलाना बहुत मुश्किल है."
महाराष्ट्र के पुणे में दीवार ढहने से 15 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के आरोपी विपुल अग्रवाल और विवेक अग्रवाल को 2 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था. अब इन आरोपियों की पुलिस कस्टडी 6 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.
एक तरफ जहां पूरी मुंबई बारिश से परेशान है. जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत इस मौके पर शायरी पोस्ट कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘कुछ तो चाहत रही होगी इन बारिश की बूंदों की भी, वर्ना कौन गिरता है इस जमीन पर आसमान तक पहुँचने के बाद !’
मुंबई के मलाड में दीवार गिरने से हुई 18 लोगों की मौत के बाद लोग गुस्से में हैं. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस घायलों से मुलाकात के बाद अब बीएमसी दफ्तर पहुंचे हैं. यहां पहुंचकर उन्होंने कंट्रोल रूम से हालात का जायजा लिया.पूरे शहर में फिलहाल हालात गंभीर बने हुए हैं. कई इलाकों में जलभराव काफी बढ़ गया है.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस मलाड दीवार हादसे में घायल लोगों से मिलने पहुंचे. उन्होंने शताब्दी हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की. इस हादसे में अभी तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 13 लोग घायल हैं.
मुंबई के मलाड में दीवार गिरने से मरने वालों की संख्या अब बढ़ककर 18 हो चुकी है. इससे पहले यहां 13 लोगों की मौत की खबर आई थी. मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
बारिश से होने वाले नुकसान और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अब भारतीय नौसेना भी राहत बचाव कार्य में जुट चुकी है. बीएमसी की मांग पर नेवी ने फंसे हुए लोगों को बाहर सुरक्षित जगहों पर निकालने के लिए टीमें तैयार की हैं. अभी तक एनडीआरएफ की मदद से करीब 1000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.
मुंबई में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इसके चलते अभी तक मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की 52 फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. वहीं 54 फ्लाइट डायवर्ट की गई हैं.
पुणे सिनगढ़ कॉलेज की दीवार गिरने से हुई 6 लोगों की मौत के मामले में अब कार्रवाई की बात कही गई है. डीएम ने कहा है कि इसके बिल्डर और मालिक के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 287 साइट्स का निरीक्षण किया गया था. इस साइट का निरीक्षण इसलिए नहीं हुआ क्योंकि इसे बिना इजाजत के बनाया गया था.
एनसीपी नेता नवाब मलिक के घर के अंदर भी पानी घुस गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने घर की तस्वीरें शेयर की हैं.
मुंबई में बारिश आफत बनकर बरस रही है, कई इलाको में पानी भर गया है, तो वहीं ट्रेन और फ्लाइट भी रफ्तार थम गई है. सीएमटी और थाने के बीच ट्रेन सेवा ठप हो गई है. मुंबई के डब्बावाला भी आज खाने डिलिवर नहीं करेंगे.
महाराष्ट्र के कल्याण में भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय उर्दू स्कूल की दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 1 शख्स घायल हो गया.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मलाड हादसे पर शोक जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.
पुणे के सिंघगढ़ कॉलेज, अम्बेगांव में एक दीवार गिरने की वजह से कम से कम 6 लोगों की जान चली गई.
मुंबई के मलाड ईस्ट के कुरार गांव में एक पहाड़ी ढलान पर बनी कुछ झोपड़ियों के ऊपर दीवार गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई. फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ मौके पर मौजूद है.
लगातार चौथे दिन बारिश के कारण मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. एक व्यक्ति की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई, जबकि आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई.
मौसम विभाग से अनुपम कश्यपि ने बताया, आने वाले 4-5 दिनों में मॉनसून महाराष्ट्र मुख्य रूप से राज्य के उत्तरी भागों में जोरदार बारिश होने की संभावना है. मॉनसून राज्य के दक्षिणी भागों में भी एक्टिव रहेगा. कोंकण गोवा में इन 5 दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 3 से 5 जुलाई तक हर दिन 200 मिमी या उससे ज्यादा बारिश होने की संभावना है. बीएमसी ने कहा, "हम परेशानियों को कम करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे और हम सभी से सावधानी बरतने का अनुरोध करते हैं."
वेस्टर्न रेल लोकल ट्रेन सेवा अब सुचारू रूप से चल रही है. मरीन लाइन स्टेशन पर टूटा ओवर हेड वायर जोड़ दिया गया है.
मुंबई शहर को पानी देने वाले तालाब में 100000 मिलियन लीटर पानी जमा हुआ.
मुंबई में भारी बारिश के चलते कई जगह जलभराव, भक्ति पार्क इलाके से ट्रैफिक जाम की तस्वीर
मुंबई: भारी बारिश के बाद दादर ईस्ट इलाके में हुआ जलभराव. पानी में डूबी सड़कों से गुजकर स्कूल गए बच्चे.
मुंबई: भारी बारिश के बाद मंटुगा पुलिस स्टेशन के बाहर सड़कों पर हुआ जलभराव.
वेस्टर्न रेलवे ने पालघर रेलवे स्टेशन पर जलभराव को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क नंबर जारी किए हैं.
सड़कों पर जलभराव की वजह से ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित है. चेंबूर इलाके की कई सड़कें पानी में डूबी हुई हैं. सांता क्रूज, पार्ले, किंग्स सर्कल और दादर ईस्ट की सड़कों पर भी भारी जलभराव हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)