Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रत्नागिरि में बांध टूटने से 12 घर बहे, 13 शव बरामद, 11 लापता

रत्नागिरि में बांध टूटने से 12 घर बहे, 13 शव बरामद, 11 लापता

मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते हुआ जलभराव

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
Mumbai Rains and Weather Forecast Today Live: महाराष्ट्र के रत्नागिरि में तिवरे बांध टूटने के बाद करीब 24 लोग लापता हैं. बांध के पास के 12 घर बह गए हैं. 
i
Mumbai Rains and Weather Forecast Today Live: महाराष्ट्र के रत्नागिरि में तिवरे बांध टूटने के बाद करीब 24 लोग लापता हैं. बांध के पास के 12 घर बह गए हैं. 
(फोटो: ANI) 

advertisement

मुंबई में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश ने पूरी मुंबई के पहिए जाम कर दिए. लोकल ट्रेन से लेकर कैब, सड़कें और फ्लाइट सब ठप्प हो गई थीं. स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बारिश के चलते सब बंद कर दिए गए. इस आफत की बारिश के चलते कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. पूरे मुंबई में अलग-अलग जगहों पर करीब 30 लोगों की मौत हो गई.

वहीं अब बारिश का पानी जमा होने से रत्नागिरि में तिवरे बांध टूट गया. जिसमें करीब 25 से ज्यादा लोग बह गए. 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

तिवेर बांध हादसे पर पीएमओ को भेजी गई रिपोर्ट

रत्नागिरि जिले के एक अधिकारी ने कहा, "तिवेर बांध हादसे पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), केंद्रीय गृह मंत्रालय, महाराष्ट्र के राज्यपाल और राज्य मुख्यालय मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी थी जो भेज दी गई है "

रत्नागिरि में तिवरे बांध टूटने के बाद बह गए लोगों में से 13 लोगों की मौत

रत्नागिरी में बांध के टूटने के बाद 24 लोग गायब हो गए थे. ताजा अपडेट है कि एनडीआरएफ ने अभी तक 13 लोगों के शव को बरामद किया है वहीं 11 लोग लापता है. सर्च ऑपरेशन को फिलहाल के लिए रोक दिया है और गुरुवार को फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.

सीएम ने दिए जांच के आदेश

इस डैम का निर्माण 2004 में किया गया था. इस हादसे के बाद सीएम फडणवीस ने जांच के आदेश दिए हैं. इसके अलावा मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान भी कर दिया गया है. जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन भी घटना स्थल पहुंच रहे हैं

मुंबई एयरपोर्ट का मेन रनवे अभी भी बंद

बारिश के चलते बंद किया गया मुंबई एयरपोर्ट का मेन रनवे अभी कुछ और देर बंद रहेगा. विमानों की आवाजाही के लिए दूसरा रनवे खोला गया है. मेन रनवे पर मंगलवार को स्पाइसजेट का एक विमान फिसल गया था.

रत्नागिरि: अभी तक कुल 6 शव बरामद

महाराष्ट्र के रत्नागिरि में तिवरे बांध टूटने से बहे 6 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. अभी भी कई लोग लापता हैं. बांध के पास के 12 घर बह गए हैं. सिविल एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस और स्वयंसेवक मौके पर मौजूद हैं.

मलाड हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 24

भारी बारिश के चलते मलाड में दीवार गिरने से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब इस हादसे में घायल एक और व्यक्ति की मौत हो चुकी है. अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 24 हो चुका है.

रत्नागिरि: बांध टूटने से 12 घर बहे, 2 लोगों के शव बरामद

महाराष्ट्र के रत्नागिरि में तिवरे बांध टूटने के बाद करीब 24 लोग लापता हैं. बांध के पास के 12 घर बह गए हैं. 2 व्यक्तियों के शव बरामद किए गए हैं. सिविल एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस और स्वयंसेवक मौके पर मौजूद हैं.

रत्नागिरी के 7 गावों में बाढ़ जैसी स्थिति, 23 लोग लापता

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में तिवरे बांध का पानी ओवरफ्लो हो गया, जिससे पास के 7 गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. बांध के पास से करीब 23 लोग लापता हैं. एनडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है.

मलाड हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हुई

मूसलाधार बारिश से मुंबई बेहाल, मृतकों की संख्या 35 पर पहुंची

मूसलाधार बारिश के कारण 2 जुलाई को मुंबई में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. बारिश के कारण वित्तीय राजधानी जलमग्न हो गई और शहर में दीवार गिरने की एक घटना में 21 लोगों की जान चली गई. अधिकारियों ने बताया कि शेष महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई.

मुंबई एयरपोर्ट का मुख्य रनवे 4 जुलाई बंद

मुंबई एयरपोर्ट का मुख्य रनवे विमानों के परिचालन के लिए 4 जुलाई तक बंद रह सकता है क्योंकि रनवे पर फंसे स्पाइस जेट के विमान को अब तक नहीं हटाया जा सका है. ये विमान आंशिक रूप से रनवे से फिसल गया था.

मुंबई बारिश: इन ट्रेनों का समय बदला, रद्द या आंशिक रूप से रद्द हुई

(फोटो: ANI)

Mumbai Rains: मलाड में मरने वालों की संख्या हुई 21

मुंबई बारिश: 55 फ्लाइट डायवर्ट, 24 उड़ानें रद्द

मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आने और जाने वाली उड़ानों में देरी हो रही है. 55 उड़ानों के रूट को डायवर्ट किया गया है. एमआईएएल के एक प्रवक्ता ने कहा कि 2 जुलाई को दोपहर तक यहां आने वाली 26 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों समेत कम से कम 55 उड़ानों का मार्ग बदला गया. इस दौरान चार अंतर्राष्ट्रीय समेत यहां आने वाली 18 उड़ानों और चार अंतर्राष्ट्रीय समेत यहां से जाने वाली 24 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

मलाड में मरने वालों की संख्या हुई 19

मुंबई के मलाड में दीवार गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई है. बचाव अभियान जारी है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा, "हमने एक महिला को बचाया. हमने सबसे अच्छे उपकरणों का इस्तेमाल किया. ऐसे तंग स्थानों में बचाव अभियान चलाना बहुत मुश्किल है."

मुंबई डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर फंसे यात्री, 54 फ्लाइट डायवर्ट, 52 रद्द

Pune Wall Collapse: विपुल अग्रवाल और विवेक अग्रवाल की पुलिस कस्टडी 6 जुलाई तक बढ़ी

महाराष्ट्र के पुणे में दीवार ढहने से 15 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के आरोपी विपुल अग्रवाल और विवेक अग्रवाल को 2 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था. अब इन आरोपियों की पुलिस कस्टडी 6 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.

बारिश पर संजय राउत को याद आ रही शायरी

एक तरफ जहां पूरी मुंबई बारिश से परेशान है. जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत इस मौके पर शायरी पोस्ट कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘कुछ तो चाहत रही होगी इन बारिश की बूंदों की भी, वर्ना कौन गिरता है इस जमीन पर आसमान तक पहुँचने के बाद !’

मलाड में गुस्साए लोगों ने की पुलिस पर पत्थरबाजी

मुंबई के मलाड में दीवार गिरने से हुई 18 लोगों की मौत के बाद लोग गुस्से में हैं. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की.

बीएमसी कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस घायलों से मुलाकात के बाद अब बीएमसी दफ्तर पहुंचे हैं. यहां पहुंचकर उन्होंने कंट्रोल रूम से हालात का जायजा लिया.पूरे शहर में फिलहाल हालात गंभीर बने हुए हैं. कई इलाकों में जलभराव काफी बढ़ गया है.

घायलों से मिलने पहुंचे सीएम फडणवीस

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस मलाड दीवार हादसे में घायल लोगों से मिलने पहुंचे. उन्होंने शताब्दी हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की. इस हादसे में अभी तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 13 लोग घायल हैं.

सायन पुलिस स्टेशन के बाहर का नजारा

मलाड में मरने वालों की संख्या हुई 18

मुंबई के मलाड में दीवार गिरने से मरने वालों की संख्या अब बढ़ककर 18 हो चुकी है. इससे पहले यहां 13 लोगों की मौत की खबर आई थी. मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.

नेवी भी हुई तैनात

बारिश से होने वाले नुकसान और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अब भारतीय नौसेना भी राहत बचाव कार्य में जुट चुकी है. बीएमसी की मांग पर नेवी ने फंसे हुए लोगों को बाहर सुरक्षित जगहों पर निकालने के लिए टीमें तैयार की हैं. अभी तक एनडीआरएफ की मदद से करीब 1000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.

52 फ्लाइट कैंसिल, 54 को किया गया डायवर्ट

मुंबई में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इसके चलते अभी तक मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की 52 फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. वहीं 54 फ्लाइट डायवर्ट की गई हैं.

पुणे: दीवार गिरने के मामले में होगी कार्रवाई

पुणे सिनगढ़ कॉलेज की दीवार गिरने से हुई 6 लोगों की मौत के मामले में अब कार्रवाई की बात कही गई है. डीएम ने कहा है कि इसके बिल्डर और मालिक के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 287 साइट्स का निरीक्षण किया गया था. इस साइट का निरीक्षण इसलिए नहीं हुआ क्योंकि इसे बिना इजाजत के बनाया गया था.

मुंबई में हाई टाइड का भी खतरा

मुंबई में अगले दो-तीन घंटे और तेज बारिश के आसार

भारी बारिश की वजह से तीन जिलों में सरकारी छुट्टी का आदेश दिया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एनसीपी नेता नवाब मलिक के घर के अंदर भी पानी घुस गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने घर की तस्वीरें शेयर की हैं.

बारिश से बेहाल मुंबई के लोग

मुंबई में बारिश आफत बनकर बरस रही है, कई इलाको में पानी भर गया है, तो वहीं ट्रेन और फ्लाइट भी रफ्तार थम गई है. सीएमटी और थाने के बीच ट्रेन सेवा ठप हो गई है. मुंबई के डब्बावाला भी आज खाने डिलिवर नहीं करेंगे.

किंग सर्कल एरिया भी पानी भरा

कुर्ला के कैलाश पर्वत सोसायटी में पानी भरा

बारिश से बेहाल रेलवे ट्रैक

मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे पर भी भरा पानी

मुंबई एयरपोर्ट पर 54 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया

कल्याण में दीवार गिरने से 3 की मौत

महाराष्ट्र के कल्याण में भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय उर्दू स्कूल की दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 1 शख्स घायल हो गया.

भारी बारिश की वजह से मुंबई के वकोला पुलिस स्टेशन के अंदर जलभराव हो गया

(फोटो: ANI)

मलाड हादसा: सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मलाड हादसे पर शोक जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.

पुणे में दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत

पुणे के सिंघगढ़ कॉलेज, अम्बेगांव में एक दीवार गिरने की वजह से कम से कम 6 लोगों की जान चली गई.

(फोटो: ANI)

मुंबई में दीवार गिरने से 13 लोगों की मौत

मुंबई के मलाड ईस्ट के कुरार गांव में एक पहाड़ी ढलान पर बनी कुछ झोपड़ियों के ऊपर दीवार गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई. फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ मौके पर मौजूद है.

मुंबई में बारिश: 4 की मौत, लगातार चौथे दिन यातायात प्रभावित

लगातार चौथे दिन बारिश के कारण मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. एक व्यक्ति की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई, जबकि आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई.

महाराष्ट्र: भारी बारिश के बाद रायगढ़ के एक जिला अस्पताल में भरा पानी

महाराष्ट्र के उत्तरी भाग में 4-5 दिन जोरदार बारिश की संभावना

मौसम विभाग से अनुपम कश्यपि ने बताया, आने वाले 4-5 दिनों में मॉनसून महाराष्ट्र मुख्य रूप से राज्य के उत्तरी भागों में जोरदार बारिश होने की संभावना है. मॉनसून राज्य के दक्षिणी भागों में भी एक्टिव रहेगा. कोंकण गोवा में इन 5 दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है.

मुंबई में भारी मॉनसून की बारिश के दौरान रेल की पटरी से गुजरते यात्री

मुंबई में भारी बारिश से हाल बेहाल(फोटो: PTI)

मुंबई बारिश: आने वाले 2-3 दिनों में और ज्यादा बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, 3 से 5 जुलाई तक हर दिन 200 मिमी या उससे ज्यादा बारिश होने की संभावना है. बीएमसी ने कहा, "हम परेशानियों को कम करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे और हम सभी से सावधानी बरतने का अनुरोध करते हैं."

मुंबई: भारी जलभराव के बीच सड़क से गुजरती एक महिला

(फोटो: PTI)

मुंबई: मरीन ड्राइव के पास समंदर में तेजी से उठतीं लहरें

महाराष्ट्र: ठाणे के भिवंडी इलाके में भी भारी बारिश के बाद जलभराव

मुंबई में भारी बारिश के चलते सायन रेलवे स्टेशन पर जलभराव

वेस्टर्न रेल लोकल ट्रेन सेवा फिर से शुरू

वेस्टर्न रेल लोकल ट्रेन सेवा अब सुचारू रूप से चल रही है. मरीन लाइन स्टेशन पर टूटा ओवर हेड वायर जोड़ दिया गया है.

किंग सर्कल इलाके में भी भारी जलभराव

(फोटो: ANI)

शहर को पानी देने वाले तालाब में काफी पानी जमा

मुंबई शहर को पानी देने वाले तालाब में 100000 मिलियन लीटर पानी जमा हुआ.

भक्ति पार्क इलाके में भारी ट्रैफिक जाम

मुंबई में भारी बारिश के चलते कई जगह जलभराव, भक्ति पार्क इलाके से ट्रैफिक जाम की तस्वीर

(फोटो: ANI)

परेल इलाके में भी भारी जलभराव, ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित

जलभराव के चलते स्कूल जाने वाले बच्चे कर रहे मुश्किलों का सामना

मुंबई: भारी बारिश के बाद दादर ईस्ट इलाके में हुआ जलभराव. पानी में डूबी सड़कों से गुजकर स्कूल गए बच्चे.

मंटुगा पुलिस स्टेशन के पास भारी जलभराव

मुंबई: भारी बारिश के बाद मंटुगा पुलिस स्टेशन के बाहर सड़कों पर हुआ जलभराव.

वेस्टर्न रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

वेस्टर्न रेलवे ने पालघर रेलवे स्टेशन पर जलभराव को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क नंबर जारी किए हैं.

(फोटो: ANI)

मुंबई के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव

सड़कों पर जलभराव की वजह से ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित है. चेंबूर इलाके की कई सड़कें पानी में डूबी हुई हैं. सांता क्रूज, पार्ले, किंग्स सर्कल और दादर ईस्ट की सड़कों पर भी भारी जलभराव हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Jul 2019,11:43 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT