advertisement
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार,8 अगस्त को घोषणा की कि मुंबई (Mumbai) के लोकल ट्रेन (Local Trains) नेटवर्क को 15 अगस्त से उन लोगों के लिए खोला जायेगा जिन्हें कोविड-19 वैक्सीन का दोनों डोज लगे कम से कम 14 दिन हो गए हों.
उद्धव ठाकरे ने राज्य के नाम एक टेलीविजन संबोधन में कहा कि "हम अभी कुछ ढील दे रहे हैं, लेकिन अगर मामले बढ़ते हैं, तो हमें फिर से लॉकडाउन का सहारा लेना होगा. इसलिए मैं आपसे अपील करता हूं कि आप कोविड की अगली लहर को आमंत्रित न करें"
यानी जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है उन लोगों के पास के लिए ऑफलाइन सुविधा भी होगी.
रविवार,8 अगस्त को पुणे और पिम्परी चिंचवड़ में लेवल 3 के प्रतिबंध में भी ढील की घोषणा की गई.पुणे के गार्डियन मिनिस्टर अजित पवार ने आज प्रतिबन्ध में राहत देने के लिए बैठक की जिसके बाद लिए गए फैसले के अनुसार सोमवार, 9 अगस्त से सभी दुकाने हफ्ते में 6 दिन रात 8 बजे तक खुली रहेंगी. साथ ही 50 फीसदी क्षमता के साथ होटल्स रात 10 बजे तक खुले रहेंगे.
इसके अलावा शॉपिंग मॉल्स रात 10 बजे तक खुले रहेंगे. लेकिन जिन्होंने डबल डोज लिए है केवल उन्ही को अनुमति होगी. मॉल्स के दुकानों में काम करनेवाले कमर्चारी पूरी तरह से वैक्सिनेटेड होने चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)