advertisement
एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से परेशान है, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस महामारी को ही सांप्रदायिक बनाने की कोशिश में जुटे हैं. एक खास समुदाय के कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नफरती अफवाहों का बाजार फल फूल रहा है. इसी का एक नजीता मुंबई में दिखा. जहां एक शख्स ने एक मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय से अपना ग्रॉसरी ऑर्डर लेने से इनकार कर दिया. हालांकि अब इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक मुंबई में एक 51 साल के शख्स के घर एक ऑनलाइन ग्रॉसरी ऐप से एक युवक सामान देने पहुंचा. लेकिन आरोपी शख्स ने उसके हाथों से सामान लेने से इनकार कर दिया और उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की.
ग्रॉसरी की डिलीवरी करने वाला युवक जया पार्क में सुप्रिया चतुर्वेदी नाम की युवती को सामान देने पहुंचा. उसे निर्देश दिए गए थे कि सामान अपार्टमेंट के गेट पर डिलीवर करना है. जैसे ही वो गेट पर सुप्रिया को सामान देने ही जा रहा था कि तभी युवती के पिता गजानन ने उसे रोक लिया. क्योंकि वो पहले डिलीवरी ब्वॉय का नाम जानना चाहते थे. युवती सामान लेने के लिए तैयार थी, लेकिन उसके पिता ने साफ इनकार कर दिया और कहा कि वो एक मुस्लिम से सामान नहीं ले सकते हैं.
युवक ने ऐसा करने पर अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. उसका कहना था कि ये घटना उसके लिए काफी दुखद थी. जिसके बाद उसने पुलिस स्टेशन जाकर पूरी घटना बताई और वीडियो भी दिखाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया और आरोपी शख्स के घर जाकर उसे गिरफ्तार किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)