advertisement
महाराष्ट्र के नासिक स्थित एक अस्पताल में टैंकर लीक होने के बाद ऑक्सीजन की कम सप्लाई की वजह से 22 मरीजों की जान चली गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के हवाले से यह जानकारी दी है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से मौत हुई है, उन सभी के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे. इसके अलावा सरकार ने इस घटना को लेकर एक हाई लेवल जांच का आदेश दिया है.
इस घटना पर एफडीए मिनिस्टर राजेंद्र शिंगणे ने कहा, ''यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम एक विस्तृत रिपोर्ट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. हमने जांच का आदेश भी दिया है. जो भी (घटना के लिए) जिम्मेदार हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)