Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Nawada: बम धमाके से दहला नवादा, महिला को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

Nawada: बम धमाके से दहला नवादा, महिला को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

Nawada Bomb Blast: पुलिस ने कहा- घटनास्थल का निरीक्षण करने पर प्रथमदृष्टया यह बम विस्फोट का मामला पाया गया.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Nalanda Bomb Blast.</p></div>
i

Nalanda Bomb Blast.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार (Bihar) के नवादा (Nawada Bomb Blast) में सोमवार, 24 अप्रैल की देर रात एक घर में तेज धमाका हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल उठा. धमाका इतना जोरदार हुआ कि मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना शहर के गोंदापुर मुहल्ला स्थित ईद गाह की है. वहीं जिस घर में धमाका हुआ है उसमें किराएदार रहते हैं और ब्लास्ट के समय वे कहीं गए हुए थे. नवादा पुलिस ने कहा है कि घटनास्थल का निरीक्षण करने पर प्रथमदृष्टया यह बम विस्फोट का मामला पाया गया. . इस संबंध में एक महिला को डिटेन कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

मकान मालिक यासमीन खातून ने कहा कि जिस समय धमाका हुआ उस समय घर में कोई नहीं था.

जिस समय धमाका हुआ हम लोग घर में नहीं थे और हमारे घर में तीन किराएदार रहते थे वो लोग भी घर में नहीं थे. पता नहीं कैसे ब्लास्ट हुआ. मामला संदिग्ध लग रहा है. क्योंकि घर में रखा गैस सिलेंडर भी सही हाल में पाया गया.
यासमीन खातून, मकान मालिक

गोंदापुर मुहल्ला स्थित ईद गाह स्थित एक धर में हुई बम ब्लास्ट, जिससे मकान टूट गया.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

यासमीन खातून ने आगे कहा कि. आशंका हैं कि घर में किसी ने बम रख कर ब्लास्ट किया है या बनाया जा रहा होगा. बम विस्फोट से पूरे मकान के नीचे की छत लोहे से बना ग्रिल टूट कर गिर गया. ब्लास्ट इतना भयंकर था कि पूरे मोहल्ले में जोरों की आवाज आईं और आस-पास के लोग जाग गए. वहीं, लोगों का कहना है कि साजिश के तहत ये बम धमाका किया गया है.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम फिलहाल जांच में जुट गई है.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

वहीं घटना की सूचना मिलते ही नवादा एसपी अम्बरीष राहुल, डीएम उदिता सिंह, नगर थाने की पुलिस, सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.

नवादा पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि "आज रात करीब 1 बजे नवादा शहर के गोंदापर इस्लामनगर मोहल्ले में एक बंद घर में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर DIAL 112 और अग्निशमन की टीम के द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया. घटनास्थल का निरीक्षण करने पर प्रथमदृष्टया यह बम विस्फोट का मामला पाया गया."

"घटनास्थल को सील कर दिया गया है. FSL और Dog Squad घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. मामला दर्ज करते हुए अनुसन्धान प्रारंभ किया गया है. इस संबंध में एक महिला को डिटेन कर के पूछताछ की जा रही है."
नवादा पुलिस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT