advertisement
बिहार (Bihar) के नवादा (Nawada Bomb Blast) में सोमवार, 24 अप्रैल की देर रात एक घर में तेज धमाका हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल उठा. धमाका इतना जोरदार हुआ कि मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना शहर के गोंदापुर मुहल्ला स्थित ईद गाह की है. वहीं जिस घर में धमाका हुआ है उसमें किराएदार रहते हैं और ब्लास्ट के समय वे कहीं गए हुए थे. नवादा पुलिस ने कहा है कि घटनास्थल का निरीक्षण करने पर प्रथमदृष्टया यह बम विस्फोट का मामला पाया गया. . इस संबंध में एक महिला को डिटेन कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
मकान मालिक यासमीन खातून ने कहा कि जिस समय धमाका हुआ उस समय घर में कोई नहीं था.
यासमीन खातून ने आगे कहा कि. आशंका हैं कि घर में किसी ने बम रख कर ब्लास्ट किया है या बनाया जा रहा होगा. बम विस्फोट से पूरे मकान के नीचे की छत लोहे से बना ग्रिल टूट कर गिर गया. ब्लास्ट इतना भयंकर था कि पूरे मोहल्ले में जोरों की आवाज आईं और आस-पास के लोग जाग गए. वहीं, लोगों का कहना है कि साजिश के तहत ये बम धमाका किया गया है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही नवादा एसपी अम्बरीष राहुल, डीएम उदिता सिंह, नगर थाने की पुलिस, सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
नवादा पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि "आज रात करीब 1 बजे नवादा शहर के गोंदापर इस्लामनगर मोहल्ले में एक बंद घर में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर DIAL 112 और अग्निशमन की टीम के द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया. घटनास्थल का निरीक्षण करने पर प्रथमदृष्टया यह बम विस्फोट का मामला पाया गया."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)