Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SSP वैभव कृष्ण की शिकायत पर 5 IPS अधिकारियों को भी हटाया,जांच शुरू

SSP वैभव कृष्ण की शिकायत पर 5 IPS अधिकारियों को भी हटाया,जांच शुरू

नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण की शिकायत पर योगी सरकार ने लिया एक्शन

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण की शिकायत पर योगी सरकार ने लिया एक्शन
i
नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण की शिकायत पर योगी सरकार ने लिया एक्शन
(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

advertisement

नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने अचानक मीडिया के सामने आकर बताया था कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है और उनका एक वीडियो वायरल कर दिया गया है. इसके लिए उन्होंने एक एफआईआर भी दर्ज की. लेकिन अब इसी वीडियो के आधार पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. लेकिन वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी वैभव ने कई खुलासे किए थे. उन्होंने अफसरों के तबादलों को लेकर कुछ सीनियर अधिकारियों पर मोटी रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया था. उनकी इस शिकायत पर भी एक्शन लिया गया है.

योगी सरकार ने वैभव कृष्ण की लिखित शिकायत को भी नजरअंदाज नहीं किया. जिन बड़े अधिकारियों के नाम वैभव कृष्ण ने अपनी शिकायत में शामिल किए थे उन पर भी गाज गिरी है. पांचों आईपीएस अधिकारियों को उनके जिलों से हटा दिया गया है. इन सभी के खिलाफ अब जांच भी शुरू कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एसआईटी करेगी मामले की जांच

भले ही यूपी पुलिस ने एसएसपी वैभव कृष्ण को सस्पेंड कर दिया हो, लेकिन एक्शन की जद में अब कई आला अधिकारी आए हैं. इन सभी अधिकारियों पर जांच के लिए अब एसआईटी का गठन कर दिया गया है. इसके लिए तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है. वरिष्ठ आईपीएस अफसर और डीजी विजलेंस हितेश चंद्र अवस्थी को एसआईटी प्रमुख बनाया गया है. बाकी दो सदस्य आईजी एसटीएफ अमिताभ यश और एमडी जल निगम विकास गोठलवाल होंगे.

हाई लेवल जांच कमेटी अगले 15 दिनों के भीतर पूरी रिपोर्ट पेश करेगी. इस रिपोर्ट के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही गई है. जांच प्रभावित न हो, इसलिए सभी पांचों पुलिस अफसरों को फील्ड से हटाया गया है. इनकी जगह नए अधिकारियों की तैनाती की गई, सभी को तत्काल ज्वाइनिंग के आदेश दिए गए हैं.

बताया जा रहा है कि पुलिस के बड़े अधिकारियों पर हुई इस तरह की कार्रवाई उत्तर प्रदेश में कम ही हुई हैं. इस हाई लेवल केस में वरिष्ठ अफसरों और एसटीएफ को भी लगाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT