Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पानीपत का 'सिंघम' बर्खास्त: हेड कांस्टेबल आशीष कुमार के खिलाफ SP का एक्शन

पानीपत का 'सिंघम' बर्खास्त: हेड कांस्टेबल आशीष कुमार के खिलाफ SP का एक्शन

Panipat के सिंघम कहे जाने वाले आशीष कुमार अभी जमानत पर जेल से बाहर हैं

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>पानीपत का हेड कांस्टेबल 'सिंघम' बर्खास्त </p></div>
i

पानीपत का हेड कांस्टेबल 'सिंघम' बर्खास्त

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

हरियाणा के पानीपत जिले के चर्चित हेड कांस्टेबल आशीष कुमार उर्फ 'सिंघम' के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. एसपी शशांक कुमार सावन ने आशीष को तत्काल प्रभाव से नौकरी से मुक्त कर दिया है. आशीष के बर्खास्तगी आदेश में मुख्य रूप से तीन बड़ी बातें लिखी गई हैं.

इन बातों को बनाया गया बर्खास्तगी का आधार

पहली

निरंतर अनुशासनहीनता में रहना

दूसरी

वर्दी पहनकर अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना और प्रशासन को ही चुनौती देना

तीसरी

प्रशासन के लिए हमेशा कानून व्यवस्था की खराब स्थिति पैदा करते हैं. यानी जिन्हें कानून व्यवस्था बनाना चाहिए, वही बिगाड़ते हैं.

इस विवाद से बढ़ी आशीष की मुश्किलें

पिछले दिनों हेड कांस्टेबल आशीष ने शहर के TDI पुल के पास कुछ पुलिसकर्मियों और निजी वाहन चालकों का वीडियो बनाया था. जिसमें, आशीष कुमार ने घूसखोरी का आरोप लगाया था. इसी बात को लेकर वहां तैनात ASI और आशीष के बीच सड़क पर हाथापाई हो गई, जिसका वीडियो भी आशीष ने वायरल कर दिया था. आशीष ने वीडियो में ASI पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था.

इस मामले में आशीष के खिलाफ सेक्टर 13-17 थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. साथ ही जिन निजी वाहन चालकों से आशीष ने पैसे लेने की बात कही थी, उनके कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए गए. इन बयानों में तीनों चालकों ने रुपये के लेन-देन से इनकार किया था.

आशीष ने केस दर्ज होने की बात पता चलने के बाद खुद गिरफ्तारी की बात कही थी. लेकिन, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के समय भी आशीष ने एक वीडियो बनाया और आरोप लगाया कि उन्हें आधे कपड़ो में ही पुलिस उठा ले गई, उन्हें शर्ट पहनने तक का समय नहीं दिया. कोर्ट ने सभी पहलुओं को सुनने के बाद आशीष को जेल भेज दिया. अगले दिन उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई. 7 दिन बाद जब दोबारा याचिका दाखिल की गई तो उसे मंजूर कर लिया गया. फिलहाल आशीष जेल से बाहर है. अब सिंघम को सेवा मुक्‍त करने से बड़ा विवाद शुरू हो गया है. जेल से निकलने के बाद आशीष ने फिर से वही तेवर दिखाए थे. जेल के दरवाजे पर कहा था था कि एक आईपीएस के कारण उन्हें जेल हुई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले भी आशीष कुमार ने महकमे में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्हें पहले सस्पेंड किया गया था लेकिन कथित तौर पर राज्य के गृहमंत्री अनिल विज के आदेश पर बहाल किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT