Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पटियाला विवाद: हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, सरकार ने IG, SSP और SP का तबादला किया

पटियाला विवाद: हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, सरकार ने IG, SSP और SP का तबादला किया

पंजाब के पटियाला में 29 अप्रैल को दो समूहों के बाद हुई हिंसप झड़प के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पटियाला में दो समूहों में झड़प के बाद तनाव की स्थिति</p></div>
i

पटियाला में दो समूहों में झड़प के बाद तनाव की स्थिति

(फोटो: PTI)

advertisement

पंजाब के पटियाला में 29 अप्रैल को दो समूहों के बाद हुई हिंसप झड़प के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने पटियाला बंद का आह्वान किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदू तख्त और शिवसेना हिंदुस्तान नाम के संगठनों ने बंद बुलाया है. हिंदू संगठन श्रीकाली देवी मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

शिवसेना हिंदुस्तान के अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा, "पंजाब के हिंदू प्रदर्शन के लिए तैयार हैं. यहां एकत्रित लोगों की संख्या के आधार पर प्रशासन को हमें कम नहीं आंकना चाहिए."

पटियाला में शाम 6 बजे तक के लिए इंटरनेट सर्विस को भी अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है.

पटियाला डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और छापेमारी जारी है. इस मामले में एक गिरफ्तारी भी हुई है. सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट अस्थायी तौर पर बंद रहेगा.

पटियाला में बड़े अधिकारियों का तबादला

पंजाब सरकार ने पटियाला रेंज के IG, SSP और SP का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है. मुखवंदिर सिंह चिन्ना को पटियाला का नया IG नियुक्त किया गया है. दीपक पारिख को SSP और वजीर सिंह को नया SP नियुक्त किया गया है.

'दोषी को बख्शा न जाए' - भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब में विरोधी ताकतों को शांति भंग करने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने एक ट्वीट में कहा,"पटियाला में हुई घटना पर DGP और सभी बड़े अधिकारियों की मीटिंग बुलाई. मामले की तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि एक भी दोषी को बख्शा न जाए. पंजाब विरोधी ताकतों को किसी भी कीमत पर पंजाब की शांति भंग नहीं करने दी जाएगी."

अल्पसंख्यक आयोग ने मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NCM) ने पंजाब के मुख्य सचिव को पटियाला जिले में दो समूहों के बीच झड़पों को लेकर एक पत्र लिखा और एक हफ्ते के अंदर इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पटियाला में क्यों हुआ बवाल?

पटियाला में खालिस्तान विरोधी मार्च निकालने के दौरान दो समूहों में झड़प हो गई. काली देवी मंदिर के पास शिवसेना कार्यकर्ता खालिस्तान विरोधी मार्च निकाल रहे थे. इस दौरान खालिस्तानी समर्थकों और शिवसेना कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.

समूहों में झड़प के बाद पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए हवा में गोलियां चलाई. इसके अलावा पुलिस ने शाम 7 बजे से 30 अप्रैल सुबह 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू भी लगा दिया था.

इस घटना में पहले एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) के हिंसा में घायल होने की जानकारी सामने आई थी. बाद में पटियाला के SSP नानक सिंह ने बताया कि घटना में चार लोग घायल हुए हैं.

शिवसेना नेता गिरफ्तार

रैली के पीछे कथित रूप से शामिल शिवसेना (बाल ठाकरे) नेता हरीश सिंगला को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सिंगला को शिवसेना ने पहले ये कहते हुए निष्कासित कर दिया था कि उनके कार्यों का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.

शिवसेना की पंजाब यूनिट के अध्यक्ष योगराज शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि सिंगला द्वारा आयोजित रैली से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Apr 2022,08:29 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT