Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Patna: बतौर सबूत कोर्ट में लाया जा रहा था जिंदा बम, बीच में ही फट गया-ASI जख्मी

Patna: बतौर सबूत कोर्ट में लाया जा रहा था जिंदा बम, बीच में ही फट गया-ASI जख्मी

पटना के कदमकुआं थाना इलाके का मामला.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Patna Bomb Blast: पुलिस ने सबूत के लिए कोर्ट में लाया जिंदा बम-फटने से ASI जख्मी</p></div>
i

Patna Bomb Blast: पुलिस ने सबूत के लिए कोर्ट में लाया जिंदा बम-फटने से ASI जख्मी

फोटोः क्विंट

advertisement

बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में बम धमाका हुआ है. इस धमाके में एक दारोगा के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि बम को बतौर सबूत के रूप में पेश करने के लिए कोर्ट लाया गया था, ताकि संबंधित केस के जज को दिखाया जा सके. उसी दौरान बम में धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि बम को लाने वाले दारोगा ही इस घटना में जख्मी हुए हैं.

पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि पुलिस ने इस बम को बिना डिफ्यूज किए ही कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश करने के लिए लेकर आई थी. इस अजीब मामले के दौरान अदालत के कैम्पस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. एक वक्त तो सबको लगा कि कोर्ट में कोई वारदात हो गई है. लेकिन, थोड़ी देर बात पता चला कि ये कोई वारदात नहीं बल्कि दुर्घटना थी.

जानकारी के मुताबिक कदमकुआं थाना इलाके में एक जिंदा बम बरामद हुआ था. इसी केस में कदमकुआं थाने के दारोगा उमाकांत राय सबूत के तौर पर बम को कोर्ट में लाए थे, ताकि अभियोजन पक्ष इसका सत्यापन करा सके. लेकिन, पेशी से पहले ही अभियोजन दफ्तर में ही बरामद बम फट गया. अब इस बात की तफ्तीश हो रही है कि क्या बम को सही तरीके डिफ्यूज नहीं किया गया था. अब इस मामले की जांच पीरबहोर थाने की पुलिस कर रही है.

पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि कदमकुआ थाने के ASI मदन सिंह के दाहिने हाथ में चोट लगी है. इस घटना में किसी अन्य व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.

बताया जा रहा कि कदमकुआं थाने के दारोगा पटना सिविल कोर्ट में सबूत के तौर पर एक बम लाए थे. यह बम पिछले दिनों शहर के पटेल छात्रावास से बरामद किया गया था, जिसे कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश करने को लेकर लाया गया था. कोर्ट में सुनवाई से पूर्व दारोगा विस्फोटक को एक टेबल पर रखकर कागजी खानापूर्ति कर रहे थे. इसी दौरान टेबल पर रखा बम अचानक फट गया. इस घटना में पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Jul 2022,07:09 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT