Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: बिहार में लागू होगा सवर्ण आरक्षण, शत्रुघ्न का BJP पर पलटवार

Qपटना: बिहार में लागू होगा सवर्ण आरक्षण, शत्रुघ्न का BJP पर पलटवार

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें  

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें  
i
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें  
(फोटो: IANS/PTI)

advertisement

बिहार में भी जल्द लागू होगा सवर्ण आरक्षण

(फोटो: PTI)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य में 10 प्रतिशत सवर्णों के लिए आरक्षण बिल जल्द लागू किया जाएगा. अभी इसके लिए कानूनी सलाह ली जा रही है. सवर्ण आरक्षण को बिहार में लागू किए जाने को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए नीतीश ने कहा कि संविधान संशोधन की ओर से केंद्रीय सेवाओं में इसे लागू किया गया है.

नीतीश कुमार ने कहा बिहार में 10 प्रतिशत सवर्णों के लिए आरक्षण लागू किया जाएगा, इसके लिए कानूनी सलाह ली जा रही है कि इसे एक्ट बनाकर लागू किया जाए या एक्जक्यूटिव ऑर्डर के जरिए ही लागू किया जा सकता है.

सवर्ण आरक्षण लागू होने के बाद पिछड़े वर्ग को मिलने वाले 27 प्रतिशत आरक्षण को बढाए जाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि उन्हें इसको लेकर कोई एतराज नहीं है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बंधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि 2021 में होने वाली जनगणना के साथ जाति आधारित जनगणना भी होनी चाहिए, आखिरी बार जाति आधारित जनगणना 1931 में हुई थी, उसके बाद से ये नहीं हुई है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने किया अपनी पार्टी के प्रवक्ता पर पलटवार

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा(फोटोः PTI)

पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को अपनी पार्टी के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी पर कटाक्ष किया कि दरकिनार होने के कारण बहुत दबाव में चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री के लिए वो सहानुभूति रखते हैं. बीजेपी सांसद रूडी ने कोलकाता में हाल में आयोजित ममता बनर्जी की रैली में बीजेपी नेतृत्व पर प्रहार करने पर सिन्हा पर हमला किया था.

अभिनेता से राजनेता बने सिन्हा ने रूडी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘मुझे पार्टी के युवा प्रवक्ता और पुराने मित्र के बयान पर आश्चर्य नहीं हुआ. कुछ लोग कह रहे हैं कि मेरे युवा मित्र पार्टी में दरकिनार किए जाने के कारण बहुत दबाव में हैं. हमें उनके प्रति सहानुभूति रखनी चाहिए क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने दबाव में मेरे खिलाफ बयान दिए होंगे.''

रूडी ने सिन्हा को बहुत ही चतुर और अवसरवादी बताते हुए कहा था कि अयोग्य ठहराए जाने से बचने के लिए संसद में जब भी कोई व्हिप जारी किया जाता था वो संसद में उपस्थित रहते थे. उन्होंने ये भी कहा था कि कोलकाता रैली में सिन्हा की मौजूदगी का उनकी पार्टी निश्चित तौर पर संज्ञान लेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुशवाहा ने सुशील मोदी को लोकसभा चुनाव लड़ने की दी चुनौती

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी (फोटो: IANS)

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. कुशवाहा ने दावा किया कि उनकी पार्टी का एक छोटा कार्यकर्ता भी उन्हें हराने में सक्षम है. कुशवाहा ने कहा कि सुशील मोदी चुनाव लड़ने चुनने से कतराते रहे हैं और नॉमिनेशन के जरिए बिहार विधान परिषद सदस्य बने रहे हैं.

हाल ही में एनडीए छोड़ महागठबंधन में शामिल हुए कुशवाहा ने पहले सुशील मोदी पर अपनी पार्टी के दो विधायकों ललन पासवान और सुधांशु शेखर को तोड़ लेने का आरोप लगाया था.

पांच पेटी शराब के साथ पांच पुलिसकर्मी गिरफ्तार

बिहार के बेगूसराय जिले में पांच पेटी शराब के साथ पांच पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ऑफिसर अवकाश कुमार के निर्देश पर की गयी छापेमारी में अलग-अलग पुलिस बैरकों से पांच पेटियां शराब बरामद की गयी. इस मामले में गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों में दो स्पेशल ऑक्जिललरी पुलिस (सैप) के जवान रवींद्र कुमार, राजदेव सिंह और होमगार्ड के जवान सुरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह शामिल हैं.

17 जनवरी को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी से शराब की एक खेप जब्त की गयी थी जिसे इन जवानों ने पीने और बेचने की नियत से अपनी अपनी बैरकों में छुपा लिया था. गिरफ्तार किए गए पांचों जवान मुफ्फसिल थाना में तैनात हैं और वो यहीं के बैरक में रह रहे थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में एक दूसरे पुलिस अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है जो जब्त की गयी शराब के मामले के रिसर्च थे. बता दें, बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT