Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाः बिहार में 2 नए हवाई अड्डे, लालू को मिली टीवी की सुविधा

Qपटनाः बिहार में 2 नए हवाई अड्डे, लालू को मिली टीवी की सुविधा

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
चारा घोटाले में जेल में बंद पर लालू पर सुशील मोदी ने किया कटाक्ष
i
चारा घोटाले में जेल में बंद पर लालू पर सुशील मोदी ने किया कटाक्ष
(फोटोः Altered by quint)

advertisement

दरभंगा, पूर्णिया में बनेंगे नए हवाई अड्डे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि राज्य के दो उत्तरी जिलों दरभंगा और पूर्णिया में नए हवाई अड्डे विकसित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए राज्य सरकार केंद्र को जमीन देने के लिए प्रतिबद्ध है. अखिल भारतीय मिथिला संघ की स्वर्ण जंयती पर तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की.

नीतीश कुमार ने कहा, “नए हवाई अड्डे दरभंगा और पूर्णिया में विकसित किए जाएंगे. हम मिथिला क्षेत्र के विकास तथा इसकी भाषा, कला, संस्कृति और समृद्ध इतिहास के प्रचार करने की हर संभव कोशिश करेंगे. पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल की छत पर मैथिली (मधुबनी) पेंटिंग लगी होगी. इस योजना के तहत एक घंटे की उड़ान के लिए अधिकतम 2,500 रुपये किराया रखने की इजाजत है. योजना के पहले चरण में पांच विमानन कंपनियों को 128 मार्गों पर सेवाएं देने की अनुमति मिली है.

सुशील कुमार मोदी का लालू पर कटाक्ष

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह आरोप लगाने के लिए लालू प्रसाद और उनके समर्थकों पर प्रहार किया कि आरजेडी के प्रमुख को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह पिछडी जाति हैं.

रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत ने चारा घोटाला मामले में प्रसाद और 15 अन्य को दोषी ठहराया, जबकि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत छह अन्य व्यक्तियों को बरी कर दिया. सुशील ने ट्वीट किया, “खजाने से 89.4 लाख रुपये अवैध रुपये निकालने के मामले में दोषी ठहराये जाने पर लालू प्रसाद भ्रष्टाचार को लेकर सातवीं बार जेल गये हैं. लेकिन वह अपनी तुलना नेल्सन मंडेला और मार्टिन लूथर किंग जैसे नेताओं से कर रहे हैं. यदि नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग, बाबा साहब अंबेडकर जैसे लोग अपने प्रयासों में विफल हो जाते तो इतिहास उन्हें खलनायक समझता. वे अब भी पक्षपाती, नस्लवादी और जातिवादी मानसिकता वालों के लिए खलनायक हैं. किसी को भी भिन्न बर्ताव की आस नहीं करनी चाहिए.”

सुशील मोदी की याचिका पर पटना उच्च न्यायालय ने 1996 में चारा घोटाला मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था.(फोटो: IANS)

सीनियर बीजेपी नेता ने कहा, आश्चर्य है कि ऐसे लोगों द्वारा किस प्रकार का नेतृत्व प्रदान किया जाता है जो खुलेआम अपनी प्रशंसा और अवैध संपत्ति अर्जित करने में लगे रहते हैं. चारा घोटालों में विभिन्न याचिकाकर्ताओं में सुशील मोदी एक हैं. उन्हीं की याचिका पर पटना उच्च न्यायालय ने 1996 में चारा घोटाला मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जेल में लालू को मिली टीवी देखने की सुविधा

घोटाला के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से कल दोषी ठहराये जाने के बाद बिरसा मुंडा जेल भेजे गये आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को जेल में अखबार और टेलीविजन सेट की सुविधा दी गयी है.

चारा घोटाला मामले में जेल में कैद हैं आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (फोटो: PTI)

बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि जेल नियमावली के अनुसार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सप्ताह के कामकाजी दिनों में सुबह आठ बजे और दोपहर 12 के दौरान मुलाकातियों से भेंट कर सकते हैं. साल 2014 में प्रसाद का दिल का ऑपरेशन हुआ था और उनका खान पान काफी संयमित है.

साल 1991 और 1994 के बीच देवघर कोषागार से धोखाधड़ी से 89 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू सहित 15 अन्य को दोषी करार दिया है. अदालत तीन जनवरी को उन्हें सजा सुनायेगी.

55 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में पुलिस ने एक खेत में छुपा कर रखी गई 55 लाख रपये की शराब बरामद की है. इस शराब की तस्करी कथित तौर बिहार की जानी थी. एसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खेत में गड्ढा खोदकर देशी शराब छिपाई गई है. इस पर पुलिस ने सिंह के खेत की खोदाई करायी तो गत्ते के 1335 डिब्बों में छुपाकर रखी गयी 64080 बोतल देसी शराब बरामद हुई. उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 55 लाख रपये बतायी जाती है. वीरेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. बता दें कि बिहार में शराब की बिक्री पर रोक है.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने लोगों को शुभकामनाएं दीं

बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्रिसमस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं. बिहार के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रार्थना करता हूं कि प्रभु ईशू राज्य के लोगों को खुशहाली, शांति और समृद्धि दें. क्रिसमस का त्योहार सहिष्णुता, प्रेम और वैश्विक भाईचारे का संदेश देता है.

अपने संदेश में नीतीश कुमार ने कहा कि प्रभु ईशू ने त्याग, शांति, प्रेम एवं समूची मानवजाति के कल्याण के लिये करुणा का संदेश प्रसारित किया. हमें प्रभु ईशू की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करनी चाहिए। कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा, हम सभी को प्रेम एवं सौहार्द के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाना चाहिए. बिहार कांग्रेस के प्रमुख कौकब कादरी ने भी लोगों विशेषकर राज्य के ईसाई समुदाय के लोगों को बधाई दी और कहा कि प्रभु ईशू का जन्म मानवता के कल्याण के लिये हुआ था. उन्होंने प्रेम, अपनत्व और भाईचारे का संदेश दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT