advertisement
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के पहले दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.
शाह ने कहा, "कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की शुरुआत बिहार से ही हुई है. कांग्रेस के आपातकाल के दौरान इसी धरती पर जयप्रकाश नारायण निकले और कांग्रेस को हटा दिया. बिहार के राजेंद्र प्रसाद, कर्पूरी ठाकुर और जय प्रकाश नारायण ने देश को दिशा दी है."
उन्होंने कांग्रेस के साथ आरजेडी पर भी हमला बोला. शाह ने कहा, "साल 2014 में सभी विपक्षी पार्टियां हमारे खिलाफ लड़ी थीं और हमने सभी को हराकर ही सत्ता पाई थी. हम इन सभी को फिर से हराएंगे."
इनपुटः IANS
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज आरजेडी के साथ गठबंधन कांग्रेस की मजबूरी है. उन्होंने कहा कि समय की मांग के कारण कांग्रेस को गठबंधन करना पड़ रहा है, नहीं तो किसी जमाने में कांग्रेस अकेले ताकतवर पार्टी थी. आज वह स्थिति नहीं है कि कांग्रेस अकेले दम पर सरकार बना ले. उन्होंने हालांकि बाद में यह भी कहा, "आरजेडी से हमारा गठबंधन है और हमेशा ही रहेगा."
पटना पहुंचे गहलोत ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की और उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली. गहलोत ने नीतीश कुमार के एनडीए में चले जाने के फैसले को गलत बताते हुए कहा, आज वे सांप्रदायिक ताकतों के साथ खड़े हैं. उन्हें इसके लिए एक दिन पछतावा होगा. आज सबको पता है कि नीतीश बीजेपी के साथ सहज नहीं हैं.
इनपुटः IANS
पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की जान की खतरा को देखते हुए गृह मंत्रालय ने बिहार और महाराष्ट्र सरकार को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है. केन्द्र ने शत्रुघ्न सिन्हा को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा घेरे में रखा है, लिहाजा उन्हें इसी कैटगरी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.
गृह मंत्रालय के आदेश के बाद बिहार पुलिस की खुफिया शाखा ने सभी जिलों के डीएम-एसपी को सुरक्षा इंतजाम के मद्देनजर पत्र जारी किया है.
इनपुटः हिन्दुस्तान
केंद्र ने बिहार में 2006 के कानून के तहत नियुक्त संविदा शिक्षकों को ‘‘समान कार्य के लिए समान वेतन'' के खिलाफ राज्य सरकार के रूख का समर्थन किया. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एएम सप्रे और जस्टिस ललित की पीठ के समक्ष दायर हलफनामे में केंद्र ने कहा कि बिहार सरकार ने पिछली राज्य सरकार के शिक्षकों और पंचायत शिक्षकों के बीच वेतन समानता और व्यापक सार्वजनिक हित के बीच संतुलन स्थापित करने की कोशिश की है.
इसमें दलील दी गई है कि जब राज्य ने नव-नियुक्त पंचायती राज शिक्षकों के लिए नए सेवा नियमों को अपनाने का फैसला लिया है तो एक खत्म हो रहे कैडर और स्थायी जीवंत कैडर के बीच समानता का दावा नहीं हो सकता है. बिहार में संविदा शिक्षकों को 2006 के नियमों के तहत निश्चित वेतन पर नियुक्त किया गया था जिसे ' नियोजित शिक्षा नियुक्ति नियमावली ' कहा जाता है.
इनपुटः भाषा
नालंदा जिले में 2016 मैट्रिक की परीक्षा की 75 हजार उत्तर पुस्तिका गायब होने की बात सामने आई है. इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब बिहार विद्यालय समिति की टीम पटना से मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन की कॉपी जमा लेने के लिए कॉलेजिएट स्कूल बिहारशरीफ पहुंची.
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने सुरक्षित कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो वहां पर एक भी कॉपी नहीं मिली. पूरा कमरा खाली पड़ा था. जिस कमरे में रखी गई थी उसकी खिड़की भी टूटी पायी गई है और कॉपियां जहां-तहां बिखरी पायी गयीं.
इनपुटः जागरण
ये भी पढ़ें-नीतीश के मन की बात- देर लगी आने में तुम को, शुक्र है फिर भी आए तो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)