Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाःन्यायिक हिरासत में अरिजित शाश्वत, सभी गांवों तक पहुंची बिजली

Qपटनाःन्यायिक हिरासत में अरिजित शाश्वत, सभी गांवों तक पहुंची बिजली

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
i
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

अरिजित शाश्वत 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

भागलपुर जिले के नाथनगर इलाके में 17 मार्च को भड़की संप्रदायिक हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पुत्र अरिजित शाश्वत को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया.

शाश्वत को पटना पुलिस ने भागलपुर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ए आर उपाध्याय के सामने पेश किया जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया .

भागलपुर की एक अदालत ने इस मामले में शाश्वत की जमानत याचिका शनिवार को खारिज कर दी थी. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि हमें शाश्वत के कोतवाली थाना अंतर्गत पटना जंक्शन के समीप स्थित हनुमान मंदिर में होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवार्इ के लिए भागलपुर भेज दिया है.

बिहार के सभी गांवो तक पहुंची बिजली

सरकार देश के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने के अपने महत्वकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने के करीब पहुंच गयी है. असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक मणिपुर, मेघालय, राजस्थान और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के सभी गांवों में बिजली पहुंचायी जा चुकी है. वहीं कुछ राज्यों में अभी थोड़ा काम होना बाकी है.

ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यक्रम दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत देश के कुल 18,452 गांवों में से लगभग दो फीसदी ही गांव ऐसे बचे हैं जहां बिजली पहुंचायी जानी बाकी है. ये गांव ऐसे हैं जहां आजादी के करीब 70 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंची थी.

किसी भी गांव के समुदाय भवन अथवा पंचायत भवन तक बिजली पहुंच जाने पर उस गांव को विद्युतीकृत गांव मान लिया जाता है, जबकि सहज बिजली हर घर योजना के तहत बिजली से वंचित चार करोड़ घरों को रोशन करने का सरकार का लक्ष्य है. इसके तहत गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है.

ई-वे बिल से टैक्स चोरी पर लगेगी रोक: सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य में ई-वे बिल व्यवस्था का शुभारंभ करते हुए ट्रांसपोर्टरों से अपील की कि वह बिना ई-वे बिल के माल का परिवहन नहीं करें, क्योंकि जीएसटी व्यवस्था के अन्तर्गत गड़बड़ी करने वाला बच नहीं सकता. उन्होंने कहा कि पूरे देश में 50 हजार से अधिक मूल्य के माल का अन्तर राज्यीय परिवहन करने के लिए ई-वे बिल की व्यवस्था लागू हो गई है.

सुशील ने कहा कि पिछले साल जीएसटी लागू होने के बाद पहली जुलाई से पूरे देश से चेक पोस्ट हटा दिए गए थे. अब ई-वे बिल के जरिए माल परिवहन से टैक्स चोरी की गुंजाइश खत्म होगी. जीएसटी काउंसिल की पिछली बैठक में ई-वे बिल के प्रावधान में दर्जन से ज्यादा संशोधन किए गए हैं.

फिलहाल सर्वर से रोजाना 75 लाख तक ई-वे बिल जबकि आने वाले दिनों में रोजाना एक करोड़ तक ईवे बिल जेनरेट हो सकेंगे. बिहार में कुल 3.25 लाख कारोबारी जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड हैं, इनमें नियमित रूप से टैक्स देने वाले 2.35 लाख हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्वच्छता गृह यात्रा आज से शुरू

स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में लगे स्वच्छता ग्राहियों का जमावड़ा सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में हो रहा है. स्वच्छता गृह यात्रा पटना से चंपारण तक की होगी. जहां बापू ने सत्याग्रह किया था. इसीलिए इस यात्रा को स्वच्छता गृह यात्रा नाम दिया गया है. इस मौके पर होने वाली सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.

स्वच्छता प्रेरक विक्रम सिंह ने बताया, "पिछले दिनों चले स्वच्छ भारत अभियान के तहत कई गांव को खुले में शौच से मुक्त किया गया है. इस अभियान से जुड़े लोग इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं. मध्य प्रदेश के अलावा देश भर से लोग पटना पहुंचेंगे और वहां से चंपारण तक की यात्रा होगी. इस यात्रा का समापन 10 अप्रैल को होगा."

बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था यूनिसेफ के मध्य प्रदेश प्रमुख माइकल जुमा ने कहा, "स्वच्छता ग्राही स्वच्छता अभियान की एक अहम कड़ी हैं, जो इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. राज्य में स्वच्छता अभियान में सामुदायिक हिस्सेदारी बढ़ाने में स्वच्छता ग्राहियों ने बड़ा योगदान दिया है."

42 जगह हेरिटेज साइट लिस्ट में

बक्सर में राजा भोज के भग्नावशेष से लेकर मोतिहारी में जॉर्ज ऑरवेल के जन्म स्थान तक बिहार पुरातत्व विभाग ने करीब 13 पुरातत्व स्थलों को पिछले 10 सालों के अंदर अपने दायरे में लिया है. राज्य के पुरातत्व निदेशालय के शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक, बिहार प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्व स्थल भग्नावशेष एवं कला निधि अधिनियम, 1976 के तहत संरक्षित स्मारकों की कुल संख्या 42 हो गई है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अरवल जिले के लारी इलाके में स्थित एक प्राचीन टीले को हाल में संरक्षित घोषित किया गया है. इसके लिए पिछले वर्ष सितम्बर में अधिसूचना जारी की गई थी.'' इस सूची में उपनिवेशकालीन जमुई जिले का घंटा घर भी शामिल है.

बिहार के पुरातत्व विभाग की तरफ से साझा किए गए आंकड़े के मुताबिक 230 वर्ष पुराना ऐतिहासिक गोलघर उन पहले 6 स्मारकों में शामिल है जिसे 1976 में संरक्षित घोषित किया गया था. पांच अन्य ऐतिहासिक स्थल हैं-अगम कुआं और गुलजारबाग का कमलदाह जैन मंदिर, बेगू हज्जाम की मस्जिद और पटना सिटी की छोटी पटन देवी अैर कंकड़बाग का दुरूखी प्रतिमा.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें- महंगाई की दोहरी मार, पेट्रोल-डीजल के बाद PNG-CNG की भी बढ़ी कीमत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Apr 2018,07:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT