advertisement
बिहार सरकार का नई रेत खनन नीति वापस लिए जाने के बावजूद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का इस नीति के खिलाफ ‘बिहार बंद’ का गुरुवार को मिलाजुला असर देखा गया. इस दौरान हालांकि वाहनों की आवाजाही पर असर रहा, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ा. वहीं, सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) ने इस बंद को राजनीतिक हठधर्मिता बताते हुए कहा कि इस बंद का कोई औचत्य नहीं था.
बंद के दौरान कई स्थानों पर बंद समर्थकों ने सड़कों पर आगजनी कर रास्तों को बंद कर दिया और कई स्थानों पर ट्रेनें भी रोकी गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बंद समर्थक सुबह से ही सड़कों पर उतर आए. पटना के अधिकांश निजी स्कूलों को पहले ही बंद रखा गया था.
दोपहर बाद पटना की सड़कों पर आरजेडी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे भी सड़क पर उतरे.
बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में चीनी मिल का बॉयलर फटने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य छह लोग घायल हो गए. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है.
पुलिस के अनुसार, गोपालगंज जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर सासामूसा चीनी मिल में बुधवार रात करीब 11:30 बजे बॉयलर अधिक गर्म होने की वजह से फट गया. घटना के समय कई मजदूर मिल में काम कर रहे थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को पथराव की घटनाओं और सांप्रदायिक घटनाओं के मामले पर तुरंत मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने पुलिस डिपार्टमेंट की समीक्षा बैठक के दौरान पदाधिकारियों को जरूरत पड़ने पर आवश्यक कदम उठाकर राज्य की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए कहा.
उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध में बिहार का स्थान 29वां है और दहेज उत्पीड़न व हत्या के मामले में देश में तीसरा स्थान है. अगर इस पर नियंत्रण हो जाए तो अपराध के मामले में देश भर में बिहार की स्थिति अच्छी हो जाएगी.
नीतीश ने कहा कि मीडिया में बिहार के छोट-मोटे अपराध को भी उठाया जाता है. इस पर पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारी जिला पुलिस कप्तानों से हर रोज बात करें.
बिहार के किशनगंज जिले के झुनकी मुसहरा गांव में एक महिला ने गुरुवार को अपने तीन बच्चों के साथ खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस सब इंस्पेक्टर कामिनी बाला ने बताया कि मृतकों में बुच्चान खतवे की पत्नी रेखा देवी (25), आठ व छह साल की पुत्री और दो साल का एक पुत्र शामिल हैं.
पुलिस ने रेखा देवी के आर्थिक स्थिति काफी खराब होने के कारण ये कदम उठाने की संभावना जताई है. उन्होंने बताया कि मृतक महिला का पति पिछले तीन माह से रोजगार की तलाश में घर से बाहर था. मृतक महिला के हाथ से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है.
बिहार के सरकारी स्कूलों में साल 2015 के बाद नियुक्त टीचरों को भी बढ़ी हुई सैलेरी का फायदा मिलेगा. बिहार सरकार ने सभी जिलों के सरकारी स्कूल टीचरों को बड़े हुए वेतन मिलने या न मिलने की शंका को दूर कर दिया है.
शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) और कार्यक्रम पदाधिकारियों (डीपीओ) ने सरकार से पूछा था कि जिन टीचरों की नियुक्ति दिसंबर 2013 में हुई है, उन्हें 2015 में ग्रेड पे दिए जाने के बाद क्या इस बार बढ़ी हुई सैलेरी दी जाएगी. जवाब में शिक्षा विभाग ने हां कहा है.
दूसरा सवाल किया था कि जिन टीचरों की नियुक्ति 2015 के बाद हुई है, क्या उनको दो सालों की सेवा के आधार पर बढ़ा हुआ वेतन दिया जाएगा. जवाब में कहा गया कि राज्य सरकार के सभी प्रशिक्षित शिक्षक को एनुअल इंक्रीमेंट का फायदा मिलेगा.
सोर्स- दैनिक जागरण
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)