advertisement
गुजरात के साबरकांठा में मासूम के साथ हुई रेप की वारदात के बाद गैर-गुजरातियों को राज्य छोड़ने की धमकियों के बीच यूपी-बिहार के लोग अपने राज्य लौटने की खबरें आ करही हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, गैर-गुजरातियों पर हो रहे हमलों को देखते हुए हजारों कामगार गुजरात से पलायन कर गए हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुजरात के हालात पर सीएम विजय रूपाणी से बात की है. नीतीश कुमार ने कहा है उन्होंने रूपाणी से बात की है और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं आदित्यनाथ ने कहा कि गुजरात के सीएम ने कहा है कि बिहार, यूपी और मध्य प्रदेश के लोगों पर कोई हमला नहीं हो रहा है.
साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना हुई थी. इस घटना में एक बिहार के रहने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद गैर-गुजरातियों पर हमलों की घटनाएं शुरू हो गईं. गैर-गुजरातियों पर हमलों के मामले में गुजरात के कई इलाकों से पुलिस ने अब तक 450 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बिहार के सुपौल में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में घुसकर छात्राओं से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. बीते शनिवार को स्थानीय लड़कों ने छेड़खानी का विरोध करने पर विद्यालय परिसर में घुसकर छात्राओं के साथ मारपीट की थी. इस घटना में करीब 36 छात्राएं घायल हो गईं थीं.
ये घटना कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में हुई, जहां एससी-एसटी, ओबीसी और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियां पढ़ती हैं.
सुपौल के एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में दर्ज कराई गई एफआईआर में 9 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कराई गई थी. इसी के आधार पर गिरफ्तारियां की जा रहीं हैं. ये घटना बीते 6 सितंबर को घटित हुई थी.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को 14 साल जेल की सजा सुनाने वाले जज शिवपाल सिंह रांची में एक सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गए. सीबीआई के पूर्व विशेष जज अपनी बेटी को लेने रांची रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी एक अन्य गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. सिंह अभी झारखंड के गोड्डा जिले में अतिरिक्त जिला जज हैं.
जज की गाड़ी को टक्कर मारने वाली मारुति अल्टो कार दुर्घटना के बाद भाग निकली. जज ने पुलिस को कार का नंबर दे दिया है, जिसकी जांच की जा रही है.
बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए सोमवार को प्लेट ग्रुप के मुकाबले में मिजोरम को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. टूर्नामेंट में बिहार अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और 30 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज है.
मिजोरम ने बिहार के खिलाफ टॉस जतीकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पूरी टीम 27.2 ओवर में केवल 83 रन पर ही ऑल आउट हो गई. बिहार के लिए केशव कुमार ने चार विकेट लिए जबकि मिजोरम की ओर से सलामी बल्लेबाज अखिल राजपूत ने सबसे अधिक 43 रन बनाए.
जबाव में बिहार ने 15.4 ओवर में एक विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज विकाश रंजन ने 59 रनों का अहम योगदान दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)