advertisement
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को बिहार एंटरप्रन्योर एसोसिएशन की ओर से पटना में आयोजित 'युथ एंटरप्रन्योरशिप कॉन्फ्रेंस' का उद्घाटन किया. इस दौरान संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि नौकरी करने वालों से दूसरों को नौकरी देने वाला महान होता है. पिछले 25-30 सालों में दुनिया काफी बदल चुकी है. एक एंटरप्रन्योर के लिए अनंत आकाश खुला हुआ है.
उप मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार इंफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी, फूड प्रोसेसिंग, कपड़ा और चमड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई नीति के तहत बैंकों से कर्ज लेने पर 10 फीसदी ब्याज, जीएसटी की वापसी और बिहार के लोगों को रोजगार देने पर प्रति कर्मचारी 20 हजार रुपये की सहायता करेगी.”
राष्ट्रीय जनता दल ने नई खनन नीति के खिलाफ गुरुवार को बिहार बंद रखने का ऐलान किया है. इसी के मद्देनजर पुलिस ने भागलपुर जिले के 45 स्थानों को अतिसंवेदनशील घोषित कर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. पुलिस और जिला प्रशासन ने इन स्थानों पर सुरक्षा के कड़ी कर दी है. ताकि बंद के दौरान किसी भी तरह की हिंसा को रोका जा सकें.
बता दें, रेत के अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार ने नया बिहार लघु खनिज अधिनियम 2017 बनाया है, जिसके प्रावधानों को लेकर जबरदस्त विरोध हो रहा है. सरकार ने पुरानी सारी निविदाएं रद्द कर दी हैं, जिस वजह से राज्य में रेत की कमी हो गई है. रेत की कमी से राज्य में हो रहे निर्माण कार्य प्रभावित हुए हैं और मजदूरों को बेकारी का सामना करना पड़ रहा है.
सोर्स- दैनिक जागरण
बिहार के लखीसराय जिले के मसूदन रेलवे स्टेशन से अगवा दो रेलकर्मियों को नक्सलियों ने बुधवार को छोड़ दिया है. हथियारबंद नक्सलियों ने मंगलवार रात मसूदन रेलवे स्टेशन पर धावा बोलकर सहायक स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार और पोर्टर नीरेंद्र मंडल को अगवा कर लिया था. इसके अलावा उन्होंने रेलवे के सिग्नल पैनल में आग भी लगा दी थी. जिसके बाद भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया था.
जमालपुर के रेल पुलिस अधीक्षक शंकर झा ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों के बढ़ते दबिश के कारण नक्सलियों ने अपहृत रेलकर्मियों को मुक्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि अपहृत रेलकर्मियों की बरादमगी के लिए स्थानीय पुलिस के सहयोग से संदिग्ध जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी.
बिहार के नवादा जिला की अदालत ने नए शराबबंदी कानून के तहत एक व्यक्ति को बुधवार को दस साल कारावास और एक लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी है. अतिरिक्त जिला न्यायधीश कौशलेंद्र कुमार ने अवैध शराब रखने के आरोप में नगर थाना के कादिरगंज निवासी गणेश साव को ये सजा सुनायी है.
बता दें, गणेश साव के घर से पुलिस ने पिछले साल 144 लीटर अवैध शराब बरामद की थी.
अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की कहानी जैसा एक मामला हकीकत में बिहार से सामने आया है. बिहार के भागलपुर जिले के एक गांव में पत्नी अपना ससुराल छोड़कर बच्चों के साथ मायके चली गई. यहीं नहीं, उसने अपने पति को साफ-साफ धमकी भरे अंदाज में कह दिया है, 'जब तक घर में शौचालय नहीं बनाओगे मैं तुम्हारे घर नहीं आऊंगी.'
भागलपुर जिले में लालो साह नाम के एक शख्स की शादी तीन साल पहले विनीता देवी से हुई थी. शादी के बाद जब विनीता ससुराल आई, तो उसको मालूम हुआ कि घर में शौचालय ही नहीं है. शौच के सभी महिलाएं खेत या जंगल में जाती हैं. तभी से उसने अपने पति से शौचालय बनवाने की जिद शुरू कर दी थी. लेकिन पति गरीबी का बहाना बनाकर टालता रहा. अब विनीता देवी ने परेशान होकर ससुराल छोड़ने का फैसला कर लिया.
सोर्स- दैनिक जागरण
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)